झारखंड

jharkhand

पीएलएफआई नक्सली सोनू मांझी गिरफ्तार, एके 47 राइफल बरामद होने की खबर

By

Published : Oct 6, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:49 PM IST

रांची के एयरपोर्ट इलाके से वांटेड पीएलएफआई नक्सली सोनू मांझी गिरफ्तार (PLFI Naxalite Sonu Manjhi arrested) किया गया है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोंको बस्ती में नक्सली सोनू अपनी मां से मिलने आया था, जिस पुलिस ने दबोच लिया. खबर ये भी है कि उसके पास से एक एके 47 राइफल बरामद किया गया है.

PLFI Naxalite Sonu Manjhi arrested from Ranchi airport area
रांची

रांचीः पीएलएफआई नक्सली सोनू मांझी को रांची पुलिस ने एयरपोर्ट इलाके से गिरफ्तार (PLFI Naxalite Sonu Manjhi arrested) कर लिया है. सोनू रांची में अपनी मां से मिलने के लिए आया हुआ था, उसी दौरान पुलिस द्वारा उसे धर दबोचा गया.

इसे भी पढ़ें- दो पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, एक भाग निकला



कई जिलों का है वांटेडः खूंटी के रहने वाले वांटेड नक्सली सोनू माझी को रांची पुलिस ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोंको बस्ती से गिरफ्तार (PLFI Naxalite from Ranchi airport area) किया है. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में सोनू मांझी को उसके मां के घर से गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार टोंको बस्ती में सोनू माझी की मां किराये के मकान में रहती है. सोनू अपनी मां से मिलने गया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली और उसे घर से ही दबोच लिया. सोनू के ऊपर रांची, खूंटी और चाईबासा में कई मामले दर्ज हैं.


हथियार मिलने की भी सूचनाः गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक उम्दा हथियार भी बरामद (Naxalite arrested with weapon) किया है. चर्चा यह भी है कि उसके पास से एक एके 47 राइफल बरामद किया गया है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार नक्सली के पास से हथियार बरामद हुआ है लेकिन वह कौन सा हथियार है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

मां से मिलकर कारोबारियों को देता धमकी:रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल को जानकारी मिली थी कि खूंटी रांची और चाईबासा पुलिस का वांटेड पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर मांझी दा जंगल से निकलकर रांची आने वाला है, वह रांची में अपनी मां और दूसरे परिजनों के साथ दशहरा घूमने की प्लानिंग तो बना ही रहा था, साथ में रांची में जमीन कारोबारियों से लेवी वसूलने की भी उसकी प्लानिंग थी. सूचना मिलने पर रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा को मांझी दा को गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी दी गई. डीएसपी राजा मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम लगातार मांझी दा के घर पर नजर रखे हुए थी, जैसे ही वह अपने घर की तरफ आ रहा था उसे दबोच लिया गया. गिरफ्तार एरिया कमांडर के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन के चंदे की रसीद और पर्चा के साथ-साथ कई मोबाइल भी बरामद किया है.

पूछताछ जारीः पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार किए जाने के बाद हटिया डीएसपी सहित कई थानों के प्रभारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और हथियार सोनू से पूछताछ के बाद बरामद किए जा सकते हैं. पूरे मामले को लेकर रांची पुलिस के द्वारा बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details