झारखंड

jharkhand

Amitabh Chaudhary passed away, अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे लोग

By

Published : Aug 16, 2022, 12:01 PM IST

पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी और खेल जगत के नामी-गिरामी चेहरा अमिताभ चौधरी का निधन (Amitabh Chaudhry passed away) मंगलवार सुबह हो गया. इस खबर झारखंड के प्रशासनिक अमला समेत खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल में कई आईपीएस और गणमान्य लोग पहुंचे हैं.

BCCI Amitabh Chaudhary passed away
अमिताभ चौधरी

रांचीः विश्व स्तर के झारखंड क्रिकेट स्टेडियम के निर्माता (Veteran BCCI administrator Amitabh Chaudhary) कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. उनके निधन की खबर सुनते ही अस्पताल में खेल जगत के नामी-गिरामी चेहरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का अस्पताल में आना-जाना शुरू हो (pay last respects to late Amitabh Choudhary) गया है.

इसे भी पढ़ें- Amitabh Chaudhry passed away, जानिए, एक आईपीएस से क्रिकेट की दुनिया का दिग्गज बनने की कहानी



प्रदेश के डीजीपी नीरज सिन्हा, डीआईजी अनीश गुप्ता, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, वरिष्ठ आईपीएस सुरेंद्र झा सहित कई पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं और दिवंगत अमिताभ चौधरी का अंतिम दर्शन कर रहे हैं. अस्पताल से उनके शव को रांची स्थित अशोकनगर के घर ले जाया जाएगा. जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी. दिवंगत अमिताभ चौधरी के अंतिम दर्शन करने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रदेश के डीजीपी नीरज सिन्हा के साथ साथ कई राजनीतिक हस्तियां और सामाजिक कार्यकर्ता लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी खबर
दिवंगत अमिताभ चौधरी के साथ काम कर रहीं जेएससीए की लाइफ मेंबर सदस्य सीमा सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 7:30 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि उनको मैसिव हार्ट अटैक हुआ था. वहीं सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के निधन की खबर सुनते ही सिर्फ पुलिस जगत में ही नहीं बल्कि समाज के कई वर्गों के लोगों में शोक की लहर छा गयी है.

जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व प्रशासक अमिताभ चौधरी के निधन (Amitabh Chaudhry passed away) से झारखंड में शोक की लहर है. प्रशासनिक महकमे से लेकर खेल जगत और आम लोग तक इसको लेकर दुख जता रहे हैं. एक आईआईटियन, आईपीएस से खेल जगत का दिग्गज (Veteran BCCI administrator Amitabh Chaudhary) बनने का उनका सफर दिलचस्प है. राजनीति में भी हाथ आजमाया, हालांकि यहां सिक्का नहीं चल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details