झारखंड

jharkhand

शर्मनाकः RIMS में नहीं मिला ऑक्सीजन सिलिंडर, मरीज की मौत

By

Published : Jul 24, 2019, 7:15 PM IST

रिम्स में आए दिन लापरवाही से मरीजों को हो रही दिक्कतों की खबरें आती रहती हैं. इन खबरों के बीच एक बार फिर एक मरीज ने अपनी जान गंवा दी है. इससे भी अधिक शर्म की बात यह है कि प्रबंधन की इस संवेदनहीनता पर किसी का कोई ध्यान नहीं है.

रिम्स परिसर रांची

रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल धनबाद के रहने वाले संतोष ठाकुर की मौत समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिलने से हो गई. पहले तो संतोष के परिजनों से सिलिंडर के लिए पैसों की मांग की गई, पैसे नहीं देने पर मरीज को बिना ऑक्सीजन सिलिंडर दिए एंबुलेंस से उतार दिया गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि संतोष ठाकुर को छत से गिर जाने की वजह से गंभीर चोट आई थी. जिसे धनबाद के पीएमसीएच से रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स पहुंचते ही मरीज को जैसे ही एंबुलेंस से उतारा जाने लगा. सभी ने ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग की, लेकिन वहां पर मौजूद सुपरवाइजर ने परिजनों को बिना ऑक्सीजन सिलिंडर दिए उतारने को कहा जिस पर परिजनों ने विरोध जताया. जिसके बाद सुपरवाइजर ने ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराने के लिए 2 हजार रूपए की मांग की.

ये भी पढ़ें-वन अधिकार संशोधन का विपक्ष ने किया विरोध, कहा- आदिवासियों की आवाज दबाना चाहती है सरकार

परिजन ध्रुव ठाकुर ने बताया कि जब उसने 2 हजार रूपए देने में असमर्थता जताई, तो सुपरवाइजर ने बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के ही मरीज संतोष को जबर्दस्ती एंबुलेंस से उतार दिया. जिससे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. परिजन ने बताया कि जब इसको लेकर सुपरवाइजर पर नाराजगी जाहिर की, तो उन लोगों ने थप्पड़ मारने की भी कोशिश की. वहीं, पूरे मामले पर रिम्स प्रबंधन और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले पर परिजनों ने किसी तरह का कोई सबूत नहीं दिया गया है. मामले की सघनता से जांच की जाएगी. आरोप सिद्ध होने पर आरोपी सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी.

Intro:राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।

दरअसल धनबाद का रहने वाला मरीज़ संतोष ठाकुर की छत पर गिर जाने की वजह से गंभीर चोटे आई थी जिसके बाद उसे धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया था, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बता कर रिम्स के लिए रेफर कर दिया।

जिसके बाद परिजन आनन-फानन में मरीज को रिम्स लेकर पहुंचे।Body:पूरे मामले पर परिजन ध्रुव ठाकुर ने बताया कि रिम्स पहुंचते ही मरीज को जैसे ही एंबुलेंस से उतारा जाने लगा तो हमलोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की लेकिन वहां पर मौजूद सुपरवाइजर ने परिजन को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर दिए उतारने को कहा जिस पर हमलोगो ने विरोध जताया तो सुरक्षा के सुपरवाइजर के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के लिए ₹2000 की मांग की गई।

परिजन ध्रुव ठाकुर ने बताया कि जब हम लोगों ने ₹2000 देने में असमर्थता जताई तो सुपरवाइजर द्वारा बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही मरीज संतोष को जबरदस्ती एंबुलेंस से उतार लिया गया है जिससे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।Conclusion:साथ ही परिजन ध्रुव ने बताया कि हम लोगों ने जब इसको लेकर सुपरवाइजर पर नाराजगी जाहिर की तो उन लोगों द्वारा थप्पर मारने की भी कोशिश की गई।

वहीं पूरे मामले पर रिम्स प्रबंधन और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है फिलहाल पूरे मामले पर परिजन द्वारा किसी तरह का कोई सबूत नहीं दिया गया है, मामले की सघनता से जांच की जा रही है आरोप सिद्ध होने पर आरोपी सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- ध्रुव ठाकुर,परिजन ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details