झारखंड

jharkhand

Jharkhand Corona Update, झारखंड में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट सेंटोरस से बढ़ी चौथी लहर की आशंका

By

Published : Aug 21, 2022, 1:04 PM IST

झारखंड में Omicron new sub variant Centaurus के केस मिलने के बाद देश में कोविड की चौथी लहर Covid19 fourth wave आने की आशंका जताई जाने लगी है. हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि इन दिनों झारखंड में कोरोना केस की संख्या में कमी आई है.

Jharkhand Corona Update
Jharkhand Corona Update

रांची: झारखंड में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट सेंटोरस (Omicron new sub variant) का संक्रमण मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि तेजी से लोगों को संक्रमित करने वाला यह वैरिएंट देश में कोरोना की चौथी लहर (Covid19 fourth wave) का कारण बन सकता है. इन आशंकाओं के बीच एक खबर यह भी है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है और लगातार एक्टिव केस की संख्या भी कम होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें:देश में कोविड की चौथी लहर आ सकती है Omicron new sub variant Centaurus से, झारखंड में 63 फीसदी केस


कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड राष्ट्रीय औसत से बेहतर:20 अगस्त 2022 तक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब घटकर 400 से भी नीचे आ गई है, जबकि 20 जुलाई 2022 को राज्य में 1129 कोरोना के एक्टिव केस थे और हर दिन 200 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे थे. कोरोना इंडिकेटर्स में भी झारखंड अभी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. देश मे जहां कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.02% है, वहीं झारखंड में यह महज 0.01% है. इस दर के मुताबिक वर्तमान संक्रमण वृद्धि दर से कोरोना संक्रमितों की संख्या राष्ट्रीय स्तर पर दोगुनी होने में 3786 दिन लगेंगे और झारखंड में यही ग्रोथ रही तो 7237 दिन में केस दोगुने होंगे. राज्य में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत 98.58% से बेहतर 98.70 है. राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट जरूर राष्ट्रीय औसत 1.19% से थोड़ा ज्यादा 1.20% है.

1
झारखंड में 370 एक्टिव केस: झारखंड में मार्च 2020 से अब तक 2 करोड़ 25 लाख 20 हजार 972 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया, जिसमें 2 करोड़ 25 लाख 20 हजार 206 सैंपल की जांच हुई. इस जांच में 4 लाख 41 हजार 653 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें से 5330 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 4 लाख 35 हजार 953 लोग कोरोना को परास्त करते हुए ठीक हो गए और अभी भी 370 संक्रमित (Active Corona Cases in Jharkhand) कोरोना को परास्त करने में लगे हैं.

अभी इन जिलों में हैं ज्यादा कोरोना संक्रमित: झारखंड में अभी बोकारो, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, रांची, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू ऐसे 10 जिले हैं, जहां 10 या उससे ऊपर कोरोना संक्रमित हैं. सबसे ज्यादा 100 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में है बाकी के अन्य 13 जिलों में या तो कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस नहीं है या वह सिंगल डिजिट में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details