झारखंड

jharkhand

झारखंड के स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू, लेकिन उपस्थिति कम, जानें क्या है वजह

By

Published : Feb 4, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:58 AM IST

झारखंड के स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गए हैं. राज्य सरकार के निर्देश के बाद एक प्रोटोकॉल के तहत तमाम स्कूल खुल गए हैं. रांची समेत 7 जिलों में नौवीं से बारहवीं तक ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की अनुमति दी गई है. बाकी 17 जिलों में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो चुकी है.

School Reopen in Jharkhand
झारखंड के स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू

रांची: शुक्रवार से झारखंड के स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गए हैं. राज्य सरकार के निर्देश के बाद एक प्रोटोकॉल के तहत तमाम स्कूल खुल गए हैं. हालांकि, रांची समेत 7 जिलों में नौवीं से बारहवीं तक ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की अनुमति दी गई है. बाकी 17 जिलों में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए आज यानी शुक्रवार से ऑफलाइन क्लासेस शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें :New Guidelines: स्कूलों को खोलने के लिए माता-पिता की सहमति लें या न लें, तय करेगी राज्य सरकार

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनवरी 2022 में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था. वहीं लगभग 2 सालों से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं पूरी तरह ठप थी. हालांकि राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के बाद 4 फरवरी से राज्य के 17 जिलों में पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल ओपन कर दिया गया है. वहीं रांची समेत सात जिलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोला गया है. स्कूल संचालन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक गाइडलाइन भी जारी किया गया था.

देखें पूरी खबर

शुक्रवार से रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों का चहल-पहल देखा गया. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए, मास्क और सेनेटाइजेशन का इस्तेमाल करने के बाद स्कूलों में प्रवेश की अनुमति दी गई. आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के मुताबिक ऑफलाइन क्लास में उपस्थिति को स्कूलों के लिए वैकल्पिक रखा गया है. स्कूलों में उपस्थिति के लिए ऑफलाइन क्लास अनिवार्य नहीं है. स्कूलों में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक है, जो बच्चे अभिभावक से अनुमति लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं, उन्हें स्कूलों में एंट्री दी जा रही है. रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सरायकेला, बोकारो और सिमडेगा को छोड़ अन्य 17 जिलों में ऑफलाइन टेस्ट परीक्षाएं भी ली जा सकेंगी. समय-समय पर शिक्षकों और छात्रों का भी जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल कैंपस में ही कोविड टेस्ट करवाया जाएगा.


बच्चों में उत्साह लेकिन उपस्थिति कम : विभिन्न जिलों में स्कूल खुलने के साथ ही चहल-पहल देखने को मिली. हालांकि मौसम खराब होने की वजह से और पहला दिन होने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम दिखी. स्कूल पहुंचे बच्चों की माने तो स्कूल बंद नहीं होना चाहिए. अब उन्होंने भी कोरोना से लड़ना सीख लिया है. उनका पठन-पाठन काफी प्रभावित हो रहा है. इसलिए कोरोना महामारी को लेकर जारी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए स्कूल ओपन रखना चाहिए. स्कूल प्रबंधकों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी. साफ-सफाई के बाद ही स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं जो भी गाइडलाइन जारी है उसका ख्याल रखा जा रहा है. एक लंबे अर्से बाद एक बार फिर राज्य के स्कूल खुले हैं और इसी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के बाद सुरक्षात्मक कदम स्कूलों में उठाए जा रहे हैं.

Last Updated :Feb 4, 2022, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details