झारखंड

jharkhand

रांची में आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 7:55 PM IST

रांची के बुंडू में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पोस्ट के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. लोग काफी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. Objectionable posts on social media in Ranchi

Objectionable posts on social media in Ranchi Bundu
Bundu police station

आपत्तिजनक पोस्ट पर डीएसपी का बयान

रांची:जिले मेंअसामाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. जिसके बाद एक समुदाय के द्वारा जमकर विरोध किया गया. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रांची के बुंडू थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें:असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पूर्व सांसद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

जानकारी के मुताबिक, बुंडू के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक युवक ने अपने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. युवक की पहचान मंगब सिंह मुंडा के रूप में हुई है. उनसे अपने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक लेखनी पोस्ट की थी. जिसके बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण का माहौल बन गया. आनन-फानन में कुछ समाजसेवी लोगों ने बुंडू थाना में इसकी सूचना दी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

लोग थाना पहुंचकर करने लगे प्रदर्शन:आपत्तिजनक पोस्ट के बाद बड़ी संख्या में बुंडूवासी बुंडू थाना पहुंचे और उन्होंने जमकर विरोध किया. सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने उससे पहले ही युवक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं कुछ लोग पुलिस की गाड़ी रोक कर युवक को पीटना चाहते थे. हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारी सुरक्षा के बीच आरोपी को जेल भेज दिया.

मामले के बारे में डीएसपी सी केरकेट्टा ने बताया कि आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर अभद्र लेख पोष्ट किया था. जिसका सत्यापन हो गया है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरी घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details