झारखंड

jharkhand

रांची: डांस दीवाने 3 के कंटेंस्टेंट अमन के घर एनएसयूआई ने पहुंचाया राशन, परिवार की माली हालत नहीं है ठीक

By

Published : May 6, 2021, 10:52 PM IST

रांची में छात्र संगठन एनएसयूआई लगातार लोगों की मदद कर रहा है और जरूरतमंदों की मदद कर राशन घर-घर पहुंचाने का काम कर रहा है. गुरुवार को संगठन ने डांस दीवाने 3 के कंटेंस्टेंट अमन के घर राशन पहुंचाया.

ranchi
डांस दिवाने के अमन का परिवार

रांची: कोरोना काल में सब अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं, छात्र संगठन एनएसयूआई भी इन दिनों लगातार लोगों की मदद करने में जुटा है . छात्र संगठन के सदस्य जरूरत के सामान लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इस कड़ी में छात्र संगठन ने डांस दीवाने 3 के कंटेंस्टेंट अमन के घर राशन पहुंचाया.

मदद करते छात्र

ये भी पढ़े-रिम्स में अस्थाई कोविड अस्पताल का सीएम ने किया उद्घाटन, 528 बेड की होगी क्षमता

अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं अमन

बता दें कि रांची के धुर्वा के रहने वाले अमन कुमार डांस दीवाने 3 सीजन में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. लगातार वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और वह फिलहाल अपने पिता के साथ मुंबई में है. 8 वर्षीय अमन का परफॉर्मेंस देखने लायक है. गरीबी के बावजूद अमन के परिवार ने उसे मुंबई तक का सफर तय करवाया. लेकिन इस कोरोना काल में उनके परिवार की स्थिति और खराब हो गई है.

डांसर अमन

घर में नहीं था खाने को एक भी दाना

जानकारी के मुताबिक अमन की घर की माली हालत ठीक नहीं है. कोरोना की वजह से घर में अनाज तक नहीं है. ऐसे में लगातार जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश में जुटे छात्र संगठन एनएसयूआई के सदस्यों ने अमन के घर तक राशन पहुंचाया. फिलहाल अमन के घर में उसकी मां और एक बहन है. अमन और उसके पिता मुंबई में हैं. राशन मुहैया कराने के बाद एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब तक लॉकडाउन है. उनके घर पर राशन की जिम्मेदारी एनएसयूआई की होगी.

छात्र संगठन कर रहे हैं बेहतर काम

बताते चलें कि कई छात्र संगठन इन दिनों जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं. छात्र संगठन से जुड़े सदस्य ऑक्सीजन सिलेंडर ,ऑक्सीजन रीफिलिंग भी करवा रहे हैं तो वहीं कोविड-19 के मरीजों के घर तक मुफ्त में दवाई पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है. दूसरी ओर राशन भी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details