झारखंड

jharkhand

माही श्रीवास्तव और नेहा राज की जोड़ी का नया धमाका... 'खाना कई दिहनी माना' हुआ रिलीज

By

Published : Dec 9, 2022, 4:53 PM IST

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (Worldwide Records Official Youtube Channel) ने 'खाना कई दिहनी माना' धमाकेदार गाना रिलीज किया है. गाना रिलिज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. ये गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं इसका म्यूजिक सभी को काफी पसंद आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Neha Raj and Mahi Srivastava new bhojpuri song Khana Kai Dihani Mana rocked
Neha Raj and Mahi Srivastava new bhojpuri song Khana Kai Dihani Mana rocked

पटना:भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) को अलग मुकाम तक पहुंचाने वाले 'वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स' ने एक और धमाकेदार गाना 'खाना कई दिहनी माना' रिलीज कर दिया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (Worldwide Records Official Youtube Channel) पर रिलीज किया गया. इस गाने में नेहा राज (Supersinger Neha Raj) के शानदार आवाज को दर्शक बहुत सराह रहे हैं. वहीं सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Bhojpuri Actress Mahi Srivastava) के अदाकारी और डांस देखकर लोग दिवाने हो रहे हैं. गाने के बोल इतने शानदार है कि ये गाना भोजपुरी ऑडियंस की जुबान पर चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें-TRENDING: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का गाना 'पिया के झुलुफिया' ने फैंस को बनाया दीवाना

नेहा और माही की जोड़ी ने फिर से मचाया धमाल:आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री में जोड़ी बनाकर काम करने का चलन चल रहा है. कहीं निर्माता-निर्देशक, कही गीतकार-संगीतकार, कहीं हीरो हीरोइन तो कहीं दो भाइयों की जोड़ी इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सिंगर नेहा राज और लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर से साथ आई है. ये जोड़ी पहले से ही यूट्यूब पर मिलियन क्लब में शामिल है. वहीं दोनों का नया गाना फिर से धमाल मचाने को तैयार है. अब इसी जोड़ी का नया भोजपुरी गाना 'खाना कई दिहनी माना' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का बेहद खास अटेंशन मिला रहा है. गाने को नेहा राज ने गाया है, वहीं इसको माही श्रीवास्तव के ऊपर फिल्माया है. गाने में हमेशा की तरह माही की कातिलाना मुस्कान दर्शकों को दीवाना बना रही है. गाने में माही के पिया उनसे रूठ गए हैं. जिसे मनाने के लिए वे हर तरह का प्रत्यन कर रही हैं.

रिलीज होते ही गाने ने मचाया धमाल:सौदा सजाई के सजरिया पर... चढ़ गइनी पिया जी के नजरिया पर... चुम्मा नहीं दिहनी तो रूस गए ए राजा जी...खाना कई दिहनी माना करके... सूत गए ए राजा जी... जैसे आकर्षक बोल के साथ यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में मुख्य कलाकारों के अलावा को-स्टार ने भी जबर्दस्त तरीके से परफॉर्म किया है. वहीं बीच-बीच में नेहा भी गाने में नजर आ रही है. गाने के बीच में नेहा का कैमियों दर्शकों को खुब पसंद आ रहा है. गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. वहीं इस गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. जबकि गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार, एडिटिंग दीपक पंडित और कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता ने किया है. गाने को माही श्रीवास्तव के ऊपर फिल्माया गया है. जबकि गाने में नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details