झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां दुर्गा की विदाई की तैयारी, घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर तैनात

रांची में मंगलवार और बुधवार को देवी दुर्गा के साथ अन्य देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. पूरे नौ दिनों तक भक्तों पर आशीष और स्नेह बरसाने के बाद मां दुर्गा विदा लेंगीं. विसर्जन को लेकर पुलिस, एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर के साथ-साथ नगर निगम की टीमें अलर्ट पर हैं. NDRF team deployed in Ranchi.

Durga Visarjan 2023
Durga Visarjan 2023

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 4:04 PM IST

विसर्जन के लिए घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रांची: विसर्जन जुलूस को लेकर रांची के सभी प्रमुख नदी, तालाब और डैम के साथ-साथ राज्य के दूसरे नदी तालाबों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शहर के सभी तालाबों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची नगर निगम क्षेत्र में चार स्थलों पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. इसमें सबसे महत्पूर्ण बड़ा तालाब है.

ये भी पढ़ें-Vijayadashami 2023 : आज रावण के दुर्गुणों को जलाइए, लेकिन मायने रखती हैं उस महाज्ञानी की ये बातें

बड़ा तालाब में इस बार सुरक्षा के बेहद उठना इंतजाम किए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम को तो तैनात किया ही गया है साथ स्थानीय गोताखोरों को भी काम पर लगाया गया है. बड़ा तालाब सहित सभी नदी और डैम में लाल निशान बना कर उसे जाली से घेर दिया गया है. मूर्ति विसर्जन करने वालों को खतरे के निशान से आगे बढ़ने की मनाही रहेगी. मूर्ति विसर्जन के लिए एक सीमित क्षेत्र तालाब के अंदर ही बनाया गया है जिसमें स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ के टीम एक्टिव रहेंगी. वहीं, राज्य के दूसरे सभी विसर्जन स्थलों पर नाव, नाविक व गोताखोरों की व्यवस्था की गई है. पुलिस बल के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी सभी जगह तैनात किए गए हैं.


शांतिपूर्ण होगा विसर्जन, भड़काऊ गाने नहीं बजेंगे:राजधानी में मां की विदाई का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. मंगलवार को छोटी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. बुधवार को सभी बड़े पंडाल में स्थापित माता की मूर्तियां विसर्जित की जाएगी. रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया मुख्य जुलूस बिहार क्लब से निकलेगा. पंडरा और हेसल की ओर से आनेवाली शोभायात्रा न्यू मार्केट चौक पहुंचेगी. यहां पर कचहरी एवं कांके रोड, बरियातू रोड से निकली प्रतिमाओं के साथ सभी शहीद चौक पहुंचेगी.

यहीं पर हरमू रोड की ओर से निकली शोभायात्रा का मिलन होगा. इसके बाद समिति द्वारा संयुक्त विसर्जन शोभायात्रा आरंभ होगी. मेन रोड, काली स्थान चौक से होकर विसर्जन शोभायात्रा अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. यहां से आयोजन समितियां प्रतिमाओं को लेकर लाइन टैंक तालाब और बड़ा तालाब पहुंचेंगी, जहां पर देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

पुलिस अलर्ट:रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया विसर्जन के दौरान पुलिस पार्टी लगातार जुलूस के साथ चलेगी. जब तक पूरी तरह से विसर्जन नहीं हो जाता तब तक सभी रास्तों में पुलिस अलर्ट रहेगी इसके अलावा हर तलाब और नदी के आसपास सख्त पहरा रहेगा. विसर्जन जुलूस के दौरान किसी भी तरह के भड़काऊ गाने के बजाने पर प्रतिबंध रहेगा.

Last Updated : Oct 24, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details