झारखंड

jharkhand

Navratri 2023: दुर्गा पूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी, सिविल सर्जन ने छुट्टियों पर लगाई रोक, 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे तैनात

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 7:15 PM IST

राजधानी रांची में बनने वाले पंडालों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी अस्पतालों के कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं. पूजा के दौरान किसी भी तरह की छुट्टी न लें. पूजा के दौरान विशेष एंबुलेंस तैनात की जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा सकें. Health workers leaves cancels for Durga Puja

Health workers leaves cancels for Durga Puja
दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी

रांची: राजधानी में पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा समिति के लोग पंडालों की साज-सज्जा के साथ-साथ पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. पूजा समिति के अलावा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी में जुटी हुई है. स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बात करते हुए रांची सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि जिन पंडालों में अत्यधिक भीड़ होती है, वहां अगर समिति के सदस्य स्वास्थ्य कर्मियों की मांग करते हैं, तो विभाग निश्चित रूप से संबंधित पंडालों में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति करेगा.

यह भी पढ़ें:Navratri 2023: चंद्रयान-3 की सफलता की थीम पर होगा रांची के गाड़ीखाना का पूजा पंडाल, अंतरिक्ष का दिखेगा नजारा

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि राजधानी के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बनने वाले पंडालों के आसपास के सभी अस्पतालों में 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे. सभी प्रखंड स्तरीय अस्पतालों के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की छुट्टी न लें. इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहों पर एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी ताकि भीड़ के कारण अगर किसी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ती है तो उसे आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जा सके.

सभी व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाएगी:पूजा समिति से जुड़े लोगों ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था बेहतर ढंग से की जायेगी. इसका खास ख्याल रखा जाएगा क्योंकि इस बार कई पंडाल भव्य अंदाज में बनाए जा रहे हैं. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. पूजा समिति के लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पूजा समिति के लोग हमेशा संपर्क में रहेंगे.

गौरतलब है कि राजधानी रांची में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है. श्रद्धालु भी मूर्ति दर्शन करने और पंडाल घूमने पहुंचते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करना एक चुनौती होती है. लेकिन इस वर्ष रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार के अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details