झारखंड

jharkhand

एचईसी निदेशकों के साथ सांसद संजय सेठ की बैठक, कर्मचारियों को बकाया वेतन दिलाने और अन्य समस्याओं पर चर्चा

By

Published : Jun 25, 2022, 8:50 AM IST

रांची में एचईसी की बदहाली के बाद वहां के कर्मचारी भी लाचार हैं. आर्थिक तंगी के साथ उन्हें कई समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है. ऐसे में सांसद संजय सेठ ने एचईसी के तीनों निदेशकों के साथ बैठक की और कामगारों को बकाए वेतन का भुगतान दिलाने और विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की.

MP Sanjay Seth meeting with HEC Directors
MP Sanjay Seth meeting with HEC Directors

रांची: एचईसी (HEC Ranchi) के गिरते हालात को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने कारखाने के तीनों निदेशक (Directors of HEC Ranchi) के साथ बैठक की. बैठक में सांसद संजय सेठ ने एचईसी की समस्याओं को लेकर चर्चा किया. सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को एचईसी के कर्मचारियों की समस्या को लेकर तीनों निदेशक को आश्वस्त किया कि मजदूरों और कामगारों की समस्या पर वो केंद्र की सरकार से फिर बात करेंगे. उन्होंने पिछले कई महीनों से एचईसी के कामगारों के बकाए वेतन के जल्द भुगतान के उपाय पर बात की. वहीं एचईसी के छोटे छोटे दुकानदारों के दुकान भाड़ा के दर के नवीकरण पर भी चर्चा किया.

इसे भी पढ़ें:बीमार है एचईसी का वेलनेस सेंटर, महंगे इलाज के लिए मजबूर हैं कर्मचारी

मालूम हो एक वक्त में एचईसी एशिया का सबसे बड़ा कारखाना कहा जाता था लेकिन, आज यह बदहाली के कगार पर जा चुका है. इसमें करोड़ों की बड़ी-बड़ी मशीन महज दिखावे के लिए रह गए हैं. क्योंकि इस मशीन को चलाने वाले मजदूर लाचार और बेबस हो चुके हैं. कारखाना में काम करने वाले कामगारों को कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. जिस वजह से मजदूर आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं. इसके अलावा भी इन्हें अन्य कई समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है. जिसे लेकर सांसद संजय सेठ ने बैठक की. बैठक में तीनों निदेशक एमके सक्सेना, राणा चक्रवर्ती और अरुंधति पांडा के अलावा सांसद प्रतिनिधि विनय जयसवाल, एचईसी इलाके में दुकान चला रहे दुकानदार के साथ-साथ भारतीय मजदूर संघ के कई मजदूर नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details