झारखंड

jharkhand

झारखंड कांग्रेस के विधायक दिल्ली तलब, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, झारखंड में चल रही सरकार के कामकाज पर होगी चर्चा

By

Published : Feb 8, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 1:07 PM IST

झारखंड के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है. राहुल गांधी सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे और झारखंड में चल रही सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान जरूरी निर्देश भी देंगे.

congress leader
झारखंड कांग्रेस के विधायक

रांचीः झारखंड के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है. राहुल गांधी सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे और झारखंड में चल रही सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान जरूरी निर्देश भी देंगे.

ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद बोले- सत्ता के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश

8 फरवरी को राहुल गांधी सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर झारखंड के सभी कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं. झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि राहुल गांधी झारखंड के सभी लोगों से मिलकर के चल रही सरकार पर चर्चा करेंगे और पार्टी संगठन को झारखंड में कैसे मजबूत किया जाए इस विषय पर बातचीत करेंगे. कैबिनेट विस्तार या दूसरी चीजों को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस बात को लेकर के किसी तरह की चर्चा नहीं होगी. राय ने कहा कि कैबिनेट विस्तार या दूसरी तरह की चीजों पर आगे कैसे काम करना है यह झारखंड प्रदेश इकाई और चल रही सरकार के बीच का मामला है. इसलिए इस विषय पर चर्चा होने का कोई मतलब नहीं. डॉ. अजय राय ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण लंबे समय से झारखंड के कांग्रेस के विधायक और नेता राहुल गांधी से मिल नहीं पाए थे. इसलिए सभी लोग अपनी बात को राहुल गांधी के सामने रखेंगे और एक मुलाकात भी कर लेंगे.

Last Updated : Feb 8, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details