झारखंड

jharkhand

रांची: विधायक बंधु तिर्की ने कई गांवों का किया दौरा, जरूरतमंदों के बीच बांटे खाद्य सामग्री

By

Published : Apr 6, 2020, 10:54 PM IST

विधायक बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और गरीबों में खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने और अपने परिवारों को बचाने की अपील की.

MLA Bandhu Tirkey visits many villages in Ranchi
रांची में विधायक बंधु तिर्की ने कई गांवों में किया दौरा

रांची: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में मांडर विधानसभा क्षेत्र में कोई भूखा न सोए इसको लेकर विधायक बंधु तिर्की ने विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, मांडर, चान्हो और ईटकी प्रखंड के कई गांवों में सघन दौरा किया. इस दौरान विधायक ने गरीब, मजदूर, दिव्यांग और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.

इस मौके पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने और पूरे परिवार को बचाना है. यह एक-दूसरे से फैलता है, सभी लोग कपड़े से मुंह ढककर ही घर से बाहर निकलें. बिना साबुन के हाथ नहीं धुलें, इस दौरान विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, सुनील कच्छप, पंचू मिंज, शमशाद आलम, शंभु बैठा, मीर मुस्लीम, राखी भगत, कमला देवी, सोमरा उरांव और किशोर कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details