झारखंड

jharkhand

बीजेपी पर राजभवन को लेकर लगे आरोप पर सियासत तेज, मंत्री के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार

By

Published : Jul 3, 2023, 8:41 PM IST

मंत्री बेबी देवी के शपथग्रहण समारोह के दौरान मंत्रियों के द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोप पर सियासत तेज है. बीजेपी ने मंत्री हफिजुल और मिथिलेश ठाकुर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पलटवार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मंत्री और नेताओं की प्रतिक्रिया

रांची:मंत्री बेबी देवी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के दौरान मंत्रियों को राजभवन गेट पर रोके जाने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है. नाराज मंत्रियों के द्वारा बीजेपी के इशारे पर राजभवन द्वारा की गई कार्रवाई के आरोप पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने इसे मंत्रियों के मानसिक दिवालियापन करार दिया है.

ये भी पढ़ें-बेबी देवी ठीक से नहीं पढ़ पाईं शपत्र पत्र, बीजेपी ने राजभवन और सीएम से की संज्ञान लेने की मांग, कांग्रेस ने कहा- नीयत है साफ

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार ने कहा कि शपथग्रहण समारोह भले ही राजभवन में होता है मगर व्यवस्था सरकार की होती है. राज्य सरकार और राजभवन के बीच कॉर्डिनेशन ठीक ढंग से नहीं हुआ होगा जिस वजह से मंत्री गेट पर रोके गए होंगे और शपथग्रहण में नहीं जा सके होंगे, इसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने बेबी देवी को बधाई देते हुए कहा कि वे सौम्य और घरेलू महिला हैं. मुझे आशंका है कि जिस तरह से झारखंड में प्रशासन के अंदर का भ्रष्टाचार से भरा माहौल है ऐसे में ये कैसे काम कर पायेंगी क्योंकि इनके चारों ओर अधिकारी उसी तरह के हैं.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर लौटे थे राजभवन गेट से बैरंग:शपथग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहे मंत्रियों के काफिले को राजभवन मुख्य गेट पर रोका गया था. इसके पीछे राजभवन के अंदर सीमित लोगों के प्रवेश की अनुमति थी जिस वजह से शपथग्रहण समारोह से मीडियाकर्मी भी दूर थे. राजभवन सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सिर्फ मंत्री को प्रवेश करने के लिए कहा जा रहा था मगर मंत्री अपने साथ गाड़ी में बैठे कुछ लोगों को भी शपथग्रहण में ले जाना चाहते थे. हालांकि इन सबके बीच मंत्री हफिजुल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता राजभवन में प्रवेश करने में सफल हो गए. मगर मंत्री मिथिलेश ठाकुर की नाराजगी इस कदर बढ़ी कि वे वापस लौट लए.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने बेबी देवी को दिलाई मंत्री पद की शपथ, सोशल मीडिया पर बधाई के बीच जमकर हो रही टिप्पणी, राजभवन पर भी उठे सवाल

नाराज मंत्री मिथिलेश ठाकुर राजभवन गेट से वापस लौटते हुए कहा कि यह बीजेपी की साजिश है जो कहीं ना कहीं राजभवन को गाइड कर रही है. इधर, एक अन्य मंत्री हफिजुल हसन ने भी नाराजगी जताते हुए राजभवन की कुव्यवस्था के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस जगरनाथ महतो के सम्मान में उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाया गया उसके शपथग्रहण में रोकने की कोशिश को झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. डुमरी के उपचुनाव में 50 हजार वोट से जीत दिलाकर बीजेपी को जवाब देगी.

इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूरे प्रकरण पर बोलते हुए कहा है कि किन वजहों से यह घटना हुई है वह मुझे मालूम नहीं है. मगर ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने बेबी देवी को बधाई देते हुए उम्मीद जताया है कि इससे पार्टी जहां मजबूत होगी वहीं सरकार को भी फायदा होगा. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने बेबी देवी के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे दिवंगत जगरनाथ महतो को सम्मान मिला है. उन्होंने मंत्री को रोके जाने पर दुख जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details