झारखंड

jharkhand

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने 26 बीडीओ को सौंपी वाहन की चाबी, कहा-प्रखंड कार्यालयों को बनाया जाएगा संसाधन संपन्न

By

Published : May 2, 2023, 8:15 PM IST

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने और योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए राज्य के कई प्रखंडों के बीडीओ को नई गाड़ी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही नई गाड़ी देने के पीछे सरकार का उद्देश्य क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसका त्वरित समाधान कराना है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-May-2023/jh-ran-02-alamgir-alam-photo-7209874_02052023184513_0205f_1683033313_708.jpg
Minister Alamgir Alam Handed Over Vehicle Keys

रांची:प्रखंडों में कामकाज को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से संसाधन मुहैया कराए जाएंगे. इसके लिए बनाई गई कार्य योजना के तहत मंगलवार को 26 बीडीओ को नए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बुंडू, तमाड़, कटकमसांडी, चास और कैरो के बीडीओ को नए वाहन की चाबी प्रदान की.

ये भी पढे़ं-ED action in Jharkhand: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा-विभाग में सैकड़ों इंजीनियर, कौन क्या करता हम नहीं जानते

लक्ष्य प्राप्ति में जो बाधा आएगी, सरकार करेगी उसे दूरः इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास से ही देश और राज्य का विकास संभव है. प्रखंडों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.पंचायत से लेकर प्रखंड तक भवनों का निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड कार्यालयों को संसाधन मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार जहां पदाधिकारियों के आवास निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाई है, वहीं सरकारी वाहन जैसे आवश्यक संसाधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि लाभुकों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे और इस लक्ष्य की प्राप्ति में जो भी बाधा आएगी, सरकार उसे दूर करने का प्रयास करेगी. इस कड़ी में 26 बीडीओ को नए वाहन उपलब्ध कराए गए. शेष बीडीओ को भी जल्द ही वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

संसाधनों का उपयोग कर योजनाओं की करें मॉनिटरिंगः मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि संसाधनों के उपयोग का एकमात्र उद्देश्य लक्ष्य की प्राप्ति होती है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाएं लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाती हैं. चाहे वह बिरसा हरित ग्राम योजना हो या दीदी बगिया योजना हो चाहे मनरेगा के तहत संचालित अन्य योजनाएं. सभी के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के कार्य किए जाते हैं.जरूरी है कि इन सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार हो और उनकी देखरेख हो, ताकि इसका लाभ लोगों को समय पर मिल सके.

संसाधन से महत्वपूर्ण लक्ष्य की होगी प्राप्तिः वहीं इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने कहा कि संसाधन का उपयोग मात्र लक्ष्य प्राप्ति के लिए होना चाहिए.हमारे लिए संसाधन से महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए. लक्ष्य की प्राप्ति समय पर हो तो संसाधन की उपयोगिता भी सार्थक होती है. लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर मिले इसे सुनिश्चित करें.

लोगों की समस्याओं से अवगत होने के लिए क्षेत्र भ्रमण जरूरीः इस मौके पर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि लोगों की समस्याएं और क्षेत्र में आ रही कठिनाइयों को जानने के लिए क्षेत्र भ्रमण बहुत ही जरूरी है.ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में प्रखंड विकास कार्यालय एक महत्वपूर्ण केंद्र है. ग्रामीण विकास में सभी योजनाएं धरातल से जुड़ी हैं और इन सभी योजनाओं का क्षेत्र भ्रमण कर ही अच्छी तरह से मॉनिटरिंग हो सकती है. इस मौके पर जेएसएलपीएस के सीईओ सूरज कुमार, विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने भी अपनी बात रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details