झारखंड

jharkhand

अब 17 को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, आज सेनेटाइज होगा हाई कोर्ट

By

Published : Apr 15, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 6:40 AM IST

आज बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी. लेकिन ये सुनवाई टल गई है. अब मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

lalu-yadavs-bail-plea-hearing-adjourned-in-ranchi
हाई कोर्ट

रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टल गई है. झारखंड हाई कोर्ट में कई कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से आज हाई कोर्ट में सभी तरह की सुनवाई और कार्य को स्थगित कर दिया गया है. अब सभी मामलों की सुनवाई 17 अप्रैल को होगी, जिसमें लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- लालू की जमानत पर सीबीआई ने HC में लगाया अड़ंगा, कहा- 14 साल की मिली सजा, फिर जमानत कैसे?

आज हाई कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा. इसको देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में आज लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई टल गई है. इसके अलावा जिन अन्य मामलों की सुनवाई होनी थी, उन सभी मामलों की सुनवाई अब शनिवार को होगी. हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को जिन मामलों पर सुनवाई होनी थी, उन मामलों की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड : 16 अप्रैल को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई


लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर 9 अप्रैल को सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की गई थी. अदालत ने सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए जवाब पेश करने के लिए समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को तय की थी. आज हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी. सीबीआई और लालू प्रसाद दोनों की ओर से जवाब पेश कर दिया गया था. ऐसे में कोरोना के संक्रमण बढ़ने से और झारखंड हाई कोर्ट के कई कर्मियों के संक्रमित होने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी गई है. क्योंकि शुक्रवार को हाई कोर्ट को सेनेटाइज किया जाएगा.

Last Updated :Apr 16, 2021, 6:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details