झारखंड

jharkhand

JSSC Recruitment 2022: जेएसएससी ने निकाली 690 पदों बंपर भर्ती, जानें कब-कैसे करें आवेदन

By

Published : Aug 6, 2022, 8:38 PM IST

JSSC Recruitment 2022
JSSC Recruitment 2022

जेएसएससी ने 690 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती (JSSC Recruitment 2022) निकाली है. योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त से 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों के लिए 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपए तक का वेतनमान तय किया गया है.

रांची: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती (JSSC Recruitment 2022) निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2022 है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे. जेएसएससी (JSSC-Jharkhand Staff Selection Commission) ने 690 पदों पर बंपर नियुक्ति निकाली है.

इसे भी पढ़ें:JSSC EXAM: प्लस टू हाई स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 25 से आवेदन की तिथि

शैक्षणिक योग्यता: जेएसएससी (JSSC-Jharkhand Staff Selection Commission) के अनुसार जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, केमेस्ट्री या बॉयोलॉजी में किसी दो विषयों से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा.

आयु सीमा 21 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी)
वेतनमान पे लेवल- 6 के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क 100 रुपए (एससी-एसटी के लिए 50 रुपए)

ABOUT THE AUTHOR

...view details