झारखंड

jharkhand

Jharkhand Budget 2023: झामुमो ने बजट को बताया सवा तीन करोड़ लोगों की उम्मीद, कहा- हर क्षेत्र का होगा विकास

By

Published : Mar 3, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 12:19 PM IST

झारखंड के बजट को झामुमो ने शानदार और सभी का बजट बताया है. पार्टी ऑफिस में प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने इसे सवा तीन करोड़ झारखंड के लोगों का बजट करार दिया और कहा कि इससे ना सिर्फ किसानों की आय बढ़ेगी और वे उन्नत होंगे बल्कि इस बजट से हर झारखंडवासी का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा.

Jherkhand Budget 2023
Jherkhand Budget 2023

रांची: झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को पेश किए गए बजट को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यवासियों के उम्मीदों का बजट करार दिया है. आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि यह राज्यवासियों का 'हमर अपन बजट' है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि इस बजट में न सिर्फ पिछले वर्ष की तुलना में बजट आकार 15% बढ़ाया गया है बल्कि कुल बजट का 71% राशि को उस सेक्टर के लिए रखा गया है. जिससे हर झारखंडवासी का जीवन स्तर उन्नत होगा.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Budget: बजट के बाद ईटीवी भारत से बोले रामेश्वर उरांव, हर पहलू का रखा गया है ख्याल

सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पेयजल आपूर्ति, यूनिवर्सल पेंशन को प्राथमिकता मिली है. पहली बार 01 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि राज्य में 4.5 करोड़ किसानों का 1727 करोड़ रुपये की माफी हुई है, सुखाड़ राहत में 13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़ रुपये डाले गए हैं. इसी तरह सिंचाई एवं अन्य योजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है. इससे किसान उन्नत होंगे, उनकी आय बढ़ेगी. झामुमो नेता ने कहा कि इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कई प्रावधान बजट में हैं जिससे हमारी नई पीढ़ी आगे बढ़ेगी बल्कि राज्यवासी स्वस्थ भी रहेंगे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा झारखंड के बजट को निराशाजनक बताने पर सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जो जैसा होता है, उन्हें सबकुछ उसी तरह का दिखता है. भाजपा की सरकार में सबकुछ जैसा होता था, उनको आज भी वैसा ही लग रहा है, लेकिन उन्हें पता नहीं कि हेमन्त सोरेन की सरकार स्कूल बंद कराने में नहीं बल्कि खुलवाने में विश्वास रखती है. झामुमो नेता ने कहा कि पहली बार स्वास्थ्य पर 12.8%, ग्रामीण विकास पर 12.39%, स्वास्थ्य एवं पेयजल पर 9.8%, कल्याण पर 8.75%, पेंशन पर 7.51%, कृषि और जलसंसाधन पर 5.66% तथा राजस्व, श्रम, पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी पर 7.46% खर्च करने जा रही है जो ऐतिहासिक है.

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि इस वर्ष सरकार नियोजन नीति के बल पर बड़े पैमाने पर नियुक्ति करेगी और युवाओं को नौकरी और रोजगार के राह खुलेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा और आजसू चिंतित ना हों, हेमन्त सोरेन सभी को साथ लेकर एक मजबूत झारखंड के निर्माण करेंगे.

Last Updated : Mar 4, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details