सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम नेता रांची: बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के दौरान सोरेन परिवार के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों का उत्तर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बड़े ही चुटीले अंदाज में दिया. रांची स्थित जेएमएम ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक घर और उसके मुख्य द्वार की तस्वीरें दिखाई. उन्होंने पूछा कि बाबूलाल मरांडी को अगर याद है तो इस घर से जुड़ी जानकारियों का खुलासा वह राज्य की जनता के सामने करें.
ये भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को दी चुनौती, कहा- संथाल परगना बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड में अगर मेरा पैसा लगा है तो कराएं एफआईआर और जब्त करें संपत्ति
सुप्रियो भट्टाचार्य इतने पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि वह यह बताएं कि 2004 के बाद वह इस घर में चार वर्षों तक किस हैसियत से रहे थे. वह किरायेदार के रूप में इस घर में रहा करते थे, अतिथि के रूप में रहते थे या इस घर को खरीदा था, इसकी जानकारी जनता को दें.
मेरे सवालों का जवाब बड़ी चालाकी से टाल गए बाबूलाल मरांडीःमीडिया ब्रीफिंग के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने मेरे सवालों के जवाब में यह तो सरकार से आग्रह किया कि संथाल परगना बिल्डर्स पर प्राथमिकी दर्ज करें और उसकी संपत्ति अटैच करें, लेकिन बाबूलाल मरांडी ने उन सवालों का जवाब नहीं दिया जो आज मैं फिर से दोहराता हूं.
- बाबूलाल मरांडी बताएं कि 2005 में संथाल परगना बिल्डर्स कंपनी बनीं थी या नहीं?
- उस कंपनी में उनके भाई निदेशक बने थे या नहीं
- उनके काफी निकट के व्यक्ति सुनील तिवारी की पत्नी निदेशक के तौर पर पंजीकृत थी या नहीं. यह सब बाबूलाल मरांडी जानते हैं लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहे हैं.
- जेवीएम के संचालन में जो अकूत संपत्ति खर्च की जाती थी वह राशि कहां से आती थी, यह सभी तथ्य बाबूलाल मरांडी बखूबी जानते हैं लेकिन इस पर चुप क्यों हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की दिनचर्या ऐसी रही है कि हम हर दिन इसी तरह से तथ्य को उजागर कर सकते हैं. तब बाबूलाल मरांडी कितने दिनों तक जनता को अपने भ्रम जाल में फंसाए रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनके नेता शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने राजनीति में व्यक्तिगत आक्षेप नहीं करने की सीख हम सभी को दी है, परंतु जब बाबूलाल मरांडी ने अपनी मर्यादा लांघ दी है तब हमें भी मजबूरी में यह पूछना पड़ रहा है कि बाबूलाल मरांडी बताएं की जिस घर की तस्वीर को आज हमने जारी किया है, उसमें वह तीन-चार वर्षो तक किस हैसियत से रह रहे थे.
बाबूलाल मरांडी ने दिया जवाबःजेएमएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए सवालों पर बाबूलाल मरांडी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जेएमएम वाले पहेली-पहली ना खेलें. बल्कि खूलकर लोगों को बताएं इस घर के बारे में. अगर वो ऐसा करेंगे तो उनपर बड़ा अहसान होगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मेरी किसी भी संपत्ति के बारे में कुछ भी पता चलता है तो एफआइआर करें, उस प्रॉपर्टी को जब्त कर कार्रवाई करें.