झामुमो और कांग्रेस ने शिबू सोरेन की तुलना झारखंड के भगवान से की रांची:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के संथाल में शिबू सोरेन परिवार को लेकर दिये गये एक बयान ने राज्य की राजनीति गरमा दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने शिबू सोरेन की तुलना झारखंड के भगवान से की है और उन्हें राज्य का गांधी बताते हुए बाबूलाल मरांडी को खराब मानसिक स्थिति वाला व्यक्ति करार दिया है.
बाबूलाल के बयान का समर्थन करते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि सोरेन परिवार ने जिस तरह का काम किया है, उसे देखते हुए बाबूलाल मरांडी ने जो कहा है, वह बिल्कुल सही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं को बताना चाहिए कि सोरेन परिवार ने अकूत संपत्ति कहां से और कैसे अर्जित की?
बाबूलाल मरांडी का बयान:हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बयान में कहा था कि हम अपनी चार पीढ़ियों और आज के युवाओं से कहेंगे कि वे कभी भी शिबू सोरेन परिवार की तरह न बनें.
बाबूलाल मानसिक रूप से बीमार हैं-झामुमो:बाबूलाल मरांडी के शिबू सोरेन परिवार को लेकर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य की लड़ाई से लेकर आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की लड़ाई तक लड़ी है. शिबू सोरेन को केंद्र में रखकर कोई बयानबाजी नहीं की जा सकती. बड़े नेता इससे बचते हैं लेकिन बाबूलाल मरांडी जिस तरह से बयान दे रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उनकी जगह रिनपास में होनी चाहिए.
शिबू सोरेन झारखंड के गांधी हैं-कांग्रेस:कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी को आउटडेटेड नेता बताते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जितना चाहे घूमें, कुछ भी अनाप-शनाप बोलें, लेकिन राज्य की जनता उनका चरित्र देख चुकी है. जनता उनसे पूछ रही है कि 2019 के विधानसभा चुनाव तक वह बीजेपी और पीएम मोदी पर जो आरोप लगाते थे वह सच है या अब जो वह कह रहे हैं वह सच है. राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी कुछ भी कहते रहें, बच्चे भगत सिंह, महात्मा गांधी, पटेल और शिबू सोरेन जैसे बनेंगे, उन्हें गोडसे नहीं बनना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के गांधी हैं.
सोरेन परिवार पर हमला बाबूलाल मरांडी की रणनीति:झारखंड और खासकर प्रदेश बीजेपी की राजनीति पर पैनी नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार ने बताया कि बाबूलाल मरांडी इन दिनों सोरेन परिवार पर सीधा हमला बोल रहे हैं. ये ऐसे ही नहीं बल्कि बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है. सोरेन परिवार को सवालों के घेरे में लाकर बाबूलाल मरांडी आदिवासी समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वे ही नेता हैं जो मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ेंगे. दूसरी बात यह है कि बाबूलाल मरांडी उसी संथाल और कोल्हान में झामुमो को कमजोर करना चाहते हैं जहां वह सबसे मजबूत है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने सत्ताधारी दलों के दूसरे और तीसरे स्तर के नेताओं पर हमला करने के बजाय सीधे सोरेन परिवार पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें:झारखंड में इंडिया गठबंधन की राह नहीं है आसान, सीटों पर दावेदारी से खड़े हो रहे सवाल
यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत ने महिलाओं का किया अपमान, भाजपा ने की माफी मांगने की मांग, ब्यूटी पार्लर में रंगाई पुताई से की थी ट्रेन की तुलना
यह भी पढ़ें:सीएम और उनके परिवार के नाम लीज आवंटन मामले में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित