झारखंड

jharkhand

प्रदेश में केंद्रीय जांच टीम की सक्रियता पर जेएमएम मुखरः कहा- सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है भाजपा

By

Published : May 24, 2022, 8:03 AM IST

Updated : May 24, 2022, 9:23 AM IST

राज्य में केंद्रीय जांच टीम की सक्रियता को लेकर जेएमएम काफी मुखर है. जेएमएम का आरोप है कि भाजपा राज्य में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मांग करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की बात सोशल मीडिया में लीक करने वाले सांसद पर एजेंसियां कार्रवाई करे.

jmm-alleged-bjp-wants-to-destabilize-tribal-cm-in-jharkhand
झारखंड मुक्ति मोर्चा

रांचीः झारखंड की धरती पर केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल में एक महिला की सरकार को और झारखंड में एक आदिवासी मुख्यमंत्री की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ जेएमएम का प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार कर रही दुरुपयोग


झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में लोगों को डराने धमकाने सहित अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे झामुमो के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, एनआईए और विभिन्न जांच एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का नाम लिए बगैर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का क्या रुख होगा, इस पर एक सांसद पहले ही बोलते हैं. इससे यह साफ है कि यह सुनियोजित कहानी है और ये जांच एजेंसियां बस एक मोहरे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा सूत्र भाजपा सांसद के पास है जो राज्य में होने वाली जांच एजेंसियों की कार्रवाई की खबर उन्हें पहले ही मिलती जाया करती है, जो कई ट्वीट उन्होंने राज्य की घटनाओं से संबंधित पूर्व में ही कर दिए थे.


जेएमएम नेता ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि यह आखिर ऐसी क्या आवश्यकता आ पड़ी कि लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पूरी तरह से संघीय व्यवस्था को तोड़ने का प्रयास राज्य में भाजपा कर रही है.

विभूति को भाजपा ने ही बनाया था साहिबगंज का डीएमओः ईडी की टीम साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद से पूछताछ की है. इस पर झामुमो नेता ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि डीएमओ के रूप में विभूति की साहिबगंज में पोस्टिंग किसके शासनकाल में की गयी थी.

Last Updated : May 24, 2022, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details