झारखंड

jharkhand

Corona in Jharkhand: 18 मार्च को मिले 05 नए कोरोना संक्रमित, झारखंड में एक्टिव केस की संख्या हुई 10

By

Published : Mar 19, 2023, 6:38 AM IST

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. 18 मार्च को प्रदेश में 05 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 10 हो गयी है.

Jharkhand Corona Updates
डिजाइन इमेज

रांचीः झारखंड में पिछले तीन दिनों से फिर एक बार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. शनिवार 18 मार्च को देवघर में 01, रांची में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गयी है. अभी देवघर में 02, पूर्वी सिंहभूम में 1, लातेहार में 1, रांची में चार और पश्चिमी सिंहभूम में 02 एक्टिव केस कोरोना संक्रमण के हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Update: एक बार फिर झारखंड में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं, सावधानी बरतना फिर भी जरूरी

अबतक 02 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों का हुआ कोरोना टेस्टः झारखंड में मार्च 2020 से लेकर अबतक 02 करोड़ 30 लाख 76 हजार 422 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया. इनमें से 02 करोड़ 30 लाख 72 हजार 512 सैंपल की जांच की गयी. इन जांचों में 04 लाख 42 हजार 589 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 04 लाख 37 हजार 247 लोगों ने राज्य में कोरोना को मात दी है जबकि 05 हजार 332 लोगों की जान कोरोना से गयी है. राज्य में अभी कोरोना का 7डेज ग्रोथ 715791 दिन का है जबकि रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.20 फीसदी है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में बड़ी संख्या में लोगों ने अभी भी कोरोना से बचाव का टीका नहीं लिया है. 12 से 14 वर्ष उम्र समूह वाले कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में से सिर्फ 10 लाख 62 हजार 591 (67%) ने पहला डोज और 06 लाख 22 हजार 621 (39%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 15 से 17 वर्ष उम्र समूह वाले 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में से 15 लाख 95 हजार 984 (67%) ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है जबकि 11 लाख 25 हजार 044 (47%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. वहीं 18+ वाले कुल 02 करोड़ 10 लाख 46 हजार 083 लोगों में 02 करोड़ 13 लाख 09 हजार 436 (101%) ने पहला डोज और 01 करोड़ 61 लाख 07 हजार 506 (77%) ने ही दूसरा डोज लिया है.

झारखंड में एक बार फिर से कोविड19 की दस्तक देने और हर दिन संक्रमित मरीज मिलने से चिंता बढ़ गयी है. राज्य में कुछ दिन पहले तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं था. लेकिन एक तरफ H3N2 वायरस की वजह से इंफ्यूएंजा के कन्फर्म केस जमशेदपुर में मिल चुका है. दूसरी ओर देवघर, जमशेदपुर, रांची, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुका है.

क्या है डॉक्टर्स की सलाहः झारखंड में सरकारी डॉक्टरों के एसोसिएशन झासा के संरक्षक और प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ. बिमलेश सिंह कहते हैं कि सावधानी ही वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सकता है. इसलिए मास्क लगाना जारी रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज करें, अगर कोरोना के लक्षण हो तो जांच जरूर कराएं. संक्रमित होने पर खुद को आइसोलेट लर लें, पौष्टिक आहार लें, अगर कोई समस्या आती है तो डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती जो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details