झारखंड

jharkhand

Jharkhand News: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- गैस सिलेंडर का दाम घटाना चुनावी स्टंट!

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 5:01 PM IST

झारखंड कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ चंद पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर का दाम घटाना महज चुनावी स्टंट है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-September-2023/jh-ran-02-congresspc-7210345_03092023144752_0309f_1693732672_1003.jpg
Congress Statewide Protest Against Inflation

रांची:देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेगी. रांची में राजभवन के समक्ष यह धरना-प्रदर्शन होगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A की लोकप्रियता से डर कर मोदी सरकार ने सिर्फ 200 रुपए रसोई गैस की कीमत को कम किया है, जबकि 2014 से लेकर 2023 तक इसकी कीमत में कई गुणा बढ़ोतरी की गई थी.

ये भी पढ़ें-Dumri By Election: बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हार देख गुंडागर्दी पर उतरा झामुमो

ध्यान भटकाने के लिए गैस सिलेंडर की कीमत को कम कियाः राजेश ठाकुर ने कहा कि जब महंगाई और गैस सिलेंडर को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पूर्व के स्टेटमेंट वायरल होने लगे और अडाणी के नए कारनामे की पोल विदेशी अखबार ने खोल दी, तब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम कर दिया है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की गरीब और मध्यम वर्ग से कोई मतलब नहीं है.पीएम मोदी अपने चंद पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं.


राजेश ठाकुर ने कहा-NDA के डीएनए में है लूटः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एनडीए के डीएनए में लूट के तत्व मौजूद है. यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार जहां गरीबों को बेहाल करने में लगी है, वहीं अपने पूंजीपति मित्रों को मालामाल कर रही है.उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक गैस सिलेंडर की कीमत दुगनी से ज्यादा बढ़ी है, जबकि विश्व बाजार में एलपीजी और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में 20% की कमी आई है.


केंद्र सरकार ने एलपीजी से करोड़ों का मुनाफा कमायाः उन्होंने कहा कि सिर्फ रसोई गैस के दाम पिछले नौ वर्षों में बढ़कर केंद्र के मोदी सरकार ने 31 करोड़, 37 लाख लोगों के पॉकेट को खाली किया है. एक अनुमान के अनुसार 2014 से लेकर 2023 तक एलपीजी का दाम बढ़ाकर केंद्र की सरकार ने 833640 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है, जिससे उज्ज्वला बहनें भी प्रभावित हुईं हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में ₹200 की कमी ठीक उसी तरह है जैसे एक प्यासे व्यक्ति को गला सूखने पर उसे दो बूंद पानी पिलाकर कहा जाए कि तुम्हें जिंदा रखने का प्रयास किया जा रहा है.


पहलवान बेटियों और मणिपुर के मामले पर मुंह खोलें पीएमःझारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन गैस सिलेंडर के दाम में ₹200 की कमी कर मोदी सरकार बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा बता रही है. जबकि हकीकत यह है की केंद्र की सरकार को बहनों के मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं है. राजेश ठाकुर ने कहा कि अगर वास्तव में नरेंद्र मोदी की सरकार को मां-बहनों के मान और सम्मान की चिंता होती तो हरियाणा की पहलवान बहनों का मामला हो या फिर मणिपुर में कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ हुआ जुर्म केंद्र की सरकार ना सिर्फ मुंह खोलती, बल्कि कठोर एक्शन भी लेती.

ये भी पढ़ें-घरेलू गैस सब्सिडी पर सियासत, झामुमो ने कसा तंज, बीजेपी ने जताया पीएम नरेंद्र मोदी का आभार

बाबूलाल मरांडी के बयान से स्पष्ट है कि डुमरी में एनडीए की हार तयः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की तरफ से डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर झामुमो के नेताओं पर लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि अब यह साफ हो गया कि डुमरी में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है और एनडीए की हार हो रही है. उन्होंने कहा कि हार की हताशा में बाबूलाल मरांडी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा बाबूलाल की तुलना ₹1000 के नोट से की जा सकती है, जो अब चलन में नहीं है. ऐसे में उनके बयान को नोटिस लेना भी ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details