झारखंड

jharkhand

विरोधियों के निशाने पर सरकार, निशिकांत-बाबूलाल ने ट्वीट कर किया कटाक्ष

By

Published : Oct 10, 2022, 9:03 AM IST

झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश के आला नेता अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट कर रहे हैं. चाहे वो व्यवसायी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी हो, या फिर होटवार में कैदी को शिफ्ट करने की बात हो.

Jharkhand Big leaders tweet about ED action on corruption
रांची

रांचीः पिछले दिनों से ऐसा लग रहा है कि झारखंड की सियासत पर ट्विटर पर शिफ्ट हो गयी है. प्रदेश के मुखिया ट्वीट के बहाने विरोधियों ने निशाने पर हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे हो, बाबूलाल मरांडी हो, सभी अपने अपने ट्वीट से सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कौन है अमित अग्रवाल के मददगार IPS-IAS! जानिए, किन लोगों पर निशाना साध रहे सरयू और निशिकांत

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टेरर फंडिंग मामले में ईडी द्वारा पश्चिम बंगाल के कारोबारी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'सन्नाटा ऐसा कि झारखंड सरकार का सबकुछ समाप्त @dir_ed इ तो अमित अग्रवाल सबसे बड़का बॉस है यानि मोगेम्बो था, मोगेम्बो रो रहा है तो झारखंड सरकार के अमचे, चमचे, बेलचे सभी रो रहे हैं'

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

वहीं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश में ईडी की कार्रवाई का हवाला देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'हेमंत जी, आप चुप्पी कब तोड़ियेगा? झारखंड की जनता आपके मुंह से लूट तंत्र के नेटवर्क का पूरा किस्सा जानना चाहती है. अगर आप गलत नहीं तो इस आपरेशन क्लीन झारखंड का स्वागत तो करिये और किसके-किसके अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं?'

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

इसी कड़ी में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रांची होटवार जेल (Ranchi Hotwar Jail) को लेकर प्रशासन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'होटवार जेल, रांची के सभी वार्डों में क्षमता से दोगुना कैदी रह रहे हैं. पर वार्ड नं. 11ए में केवल 5 कैदी हैं. इन्हें #ED ने जेल भेजा है या ऐशगाह? दो दिन पहले पहुंचे नवागंतुक कैदी के लिए तो वार्ड 11ए की सुविधाएं नये सिरे से सजाई गई हैं. क्या वार्ड 11ए वीवीआईपी वार्ड घोषित है?'

निर्दलीय विधायक का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details