झारखंड

jharkhand

राज्य की राजनीतिक सरगर्मी के बीच जेडीयू ने आहृवान, 7 नवंबर को हर जिले में होगा विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2022, 2:26 PM IST

बीजेपी पर हमलावर होते हुए जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य के जिला मुख्यालय में धरना और प्रदर्शन करने की बात कही है (JDU protests in every district of Jharkhand). ये विरोध प्रदर्शन 7 नवंबर को होगा.

JDU State Spokesperson Shravan Kumar
JDU State Spokesperson Shravan Kumar

रांची:झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के सामने खड़े रहे हैं. वहीं इस राजनीतिक सरगर्मी के बीच सिर्फ सत्ता पक्ष और विपक्ष ही नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक पार्टियां भी अपनी सहभागिता दिखा रही है. जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 7 नवंबर को पूरे राज्य के जिला मुख्यालय में धरना और प्रदर्शन (JDU protests in every district of Jharkhand) करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन के खिलाफ यूपीए का शक्ति प्रदर्शन, 5 नवंबर को होगा केंद्र के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

केंद्र एजेंसियों का दुरुपयोग: एनडीए के पूर्व सहयोगी और वर्तमान में यूपीए का साथ दे रहे जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) ने भी बयानों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के संयोजक प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार बताते हैं कि जिस प्रकार से पिछले तीन-चार महीनों से झारखंड में खींचातानी देखने को मिल रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बीजेपी और केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से केंद्र एजेंसियों का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है यह राजनीति का सबसे खराब चेहरा है.

देखें वीडियो



जेडीयू बीजेपी पर हमलावर: श्रवण कुमार ने ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई पर बयान देते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज सुबह से ही कांग्रेस के दो विधायकों पर ईडी की रेड (Raid) हो रही है. मुख्यमंत्री को भी ईडी के द्वारा समन भेजा गया है यह सभी कार्यवाही साफ साफ दर्शाता है कि केंद्र सरकार और बीजेपी झारखंड में सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक नीचे गिर सकती है.



राज्यपाल पर भी निशाना साधा:श्रवण कुमार ने राज्यपाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब निर्वाचन आयोग की तरफ से रिपोर्ट भेज दी गई है तो राज्यपाल उस रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राज्यपाल की भूमिका है, वो भी कही न कही संदेहास्पद दिख रहा है.



उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड बीजेपी की रणनीतियों को भेदने का काम करेगी और जिस प्रकार से समाज में अराजकता बीजेपी फैला रही है, उसके प्रति झारखंड के आम लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी 7 नवंबर को पूरे राज्य के जिला मुख्यालय में धरना और प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details