झारखंड

jharkhand

रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीम, 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में होगा मुकाबला

By

Published : Jan 25, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 8:34 PM IST

टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम रांची पहुंच गई है. दोनों टीम के खिलाड़ी विशेष विमान से रांची पहुंचे हैं. दोनों टीम के बीच 27 जनवरी को मैच खेला जाएगा.

Etv Bharat
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

रांचीः भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम रांची पहुंच गई है. दोनों देशों के बीच होने वाले टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला यहां खेला जाएगा. मुकाबला 27 जनवरी को है. दोनों ही टीम रांची एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गई. होटल रेडिशन ब्लू में इनके ठहरने का इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ेंः IND vs Nz in Ranchi: राजधानी में क्रिकेट का खुमार! दो हजार से ज्यादा जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

क्रिकेट टीम के आगमन को लेकर रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जेएससीए के अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. क्रिकेटरों को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसक एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. हालांकि एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सभी क्रिकेटर बस में बैठकर होटल रेडिशन ब्लू चले गए. जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. 26 जनवरी को दोनों ही टीम जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. 27 जनवरी को दोनों के बीच मैच खेला जाएगा. जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं.

टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पहुंच गई हैं. पहला मुकाबला 27 जनवरी को है. जिसे लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह है. वनडे सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करेगी. वहीं हार्दिक की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम टी-20 मुकाबला भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी. बता दें कि वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 की करारी हार मिली है.

वहीं जेएससीए में होने वाले टी-20 मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की गई हैं. दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इसमें वैसे पुलिसकर्मियों को तरजीह दी जा रही है, जो पहले भी सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. मैच को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा. मैच के दिन दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियों के लिए डॉप गेट बनाए गए हैं. 11 जगहों पर पार्किंग जोन बनाए गए हैं. वहीं मैच को लेकर टिकटों की भी बिक्री हो रही है.

सूत्रो से जानकारी मिली है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी आज धोनी के खास मेहमान होंगे. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर समेत कुछ अन्य खिलाड़ी आज रात धोनी के घर डिनर पर इनवाइटेड हैं.

Last Updated : Jan 25, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details