झारखंड

jharkhand

5 पुलिसकर्मियों की हत्या का मामलाः एक करोड़ के इनामी अनल दा सहित 18 माओवादियों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

By

Published : Apr 15, 2021, 9:37 PM IST

5 पुलिसकर्मी की हत्या मामले में NIA ने चार्जशीट दाखिल की है. एक करोड़ के इनामी अनल दा समेत 18 माओवादियों के खिलाफ पर चार्जशीट दायर की गई है. 14 जून 2019 सरायकेला खरसावां में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी.

In Ranchi NIA filed charge sheet on 18 Maoists in 5 policemen murder case
NIA

रांचीः झारखंड के सरायकेला-खरसावां में पांच पुलिसकर्मियों के हत्या के मामले में कार्रवाई की. इसमें एक करोड़ के इनामी अनल दा सहित 18 माओवादी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है. सरायकेला-खरसावां के साप्ताहिक कुकरूहाट बाजार में माओवादियों ने 5 पुलिसकर्मियों को घेर कर मार डाला था.

इसे भी पढ़ें- अब 17 को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, शुक्रवार को सेनेटाइज होगा हाई कोर्ट


किस-किस पर हुआ चार्जशीट
एनआईए ने मामले में झारखंड पुलिस के एक करोड़ के इनामी केंद्रीय कमिटी सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनल, 15 लाख के इनामी महाराज प्रामाणिक, 10 लाख के इनामी अमित मुंडा, झारखंड पुलिस के समक्ष सरेंडर कर चुके माओवादी बोयदा पाहन, सुनील टुडू, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी, नरेश लोहार, आलमगीर अंसारी, लखन सरदार, जोसफ पूर्ति, तबारक अंसारी, मंगल टोपनो, सोयना सिंह सरदार, जितराय मुंडा, राकेश मुंडा, नैना के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. पांच पुलिसवालों की हत्या के बाद केस का प्राथमिक अनुसंधान झारखंड पुलिस ने किया था. हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने बाद में केस टेकओवर कर लिया था.

बदले के लिए रची थी साजिश
सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादी प्रदीप स्वांसी मारा गया था. प्रदीप की हत्या का बदला लेने के लिए एक करोड़ के इनामी अनल ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की साजिश रची थी. साजिश को अंजाम देने के लिए अनल ने दूसरे भाकपा माओवादी नेताओं से संपर्क किया था. इसके बाद साप्ताहिक बाजार में पेट्रोलिंग ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की हत्या की योजना बनी थी. माओवादियों ने करीब एक महीने तक बाजार में पुलिस की गतिविधियों की रेकी की.

इसे भी पढ़ें- रांची: डॉ. गिरधारी राम गौंझू का निधन, झारखंड कला संस्कृति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

जिसके बाद 14 जून 2019 को कुख्यात महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने वारदात को अंजाम दिया. 14 जून 2019 को महाराज प्रमाणिक ने अपने दस्ते के सदस्यों और माओवादी समर्थकों की मदद से तिरुलडीह पुलिस की गश्ती दल पर कुकरू हाट बाजार में हमला किया गया. पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर उनके हथियार लूट लिए गए. माओवादियों ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल सेट, पर्स भी लूट लिया था. जाते-जाते माओवादियों ने गश्ती गाड़ी में भी आग लगाकर वायरलेस सेट लूट लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details