झारखंड

jharkhand

रांची की खूबसूरती में दाग लगा रहे अवैध बैनर-होर्डिंग, हादसों की भी बन रहे वजह

By

Published : Dec 28, 2021, 1:02 PM IST

रांची में अवैध रूप से लगाए जा रहे होर्डिंग और बैनर शहर की खूबसूरती में दाग लगा रहे हैं. साथ ये नगर निगम क्षेत्र में हादसों की भी वजह बन रहे हैं पर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि अवैध रूप से होर्डिंग बैनर लगने से स्मार्ट सिटी रांची की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है.

illegal-banner-hoarding-stains-beauty-of-smart-city-ranchi
रांची में अवैध रूप से लगाए जा रहे होर्डिंग और बैनर

रांचीःराजधानी रांची के चौक चौराहों पर बेतरतीब लगाए गए होर्डिंग पोस्टर शहर की खूबसूरती पर दाग लगा रहे हैं. साथ ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण भी दे रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे स्मार्ट सिटी रांची की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. हालांकि इसकी एक बड़ी वजह नगर निगम की ओर से होर्डिंग पोस्टर लगाने के लिए कोई जगह तय नहीं करना भी है.

ये भी पढ़ें-बोकारो के सीसीएल कथारा क्षेत्र में माओवादियों ने की फायरिंग, एसपी ने नक्सली घटना से किया इनकार

आम आदमी परेशान

बता दें कि शहरी क्षेत्र में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग लगाने के लिए नगर निगम की अनुमति लेना जरूरी है. साथ ही इसके लिए स्थान भी तय होता है, लेकिन राजधानी रांची में राजनीतिक दल हो या सामाजिक, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बगैर अनुमति और बेतरतीब तरीके से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाए रहते हैं. कार्यक्रम आयोजन के दौरान तो सड़क के दोनों तरफ बड़े-बड़े होर्डिंग बैनर पोस्टर लगाने से सड़क भी संकरी हो जाती है. लापरवाही का आलम यह है कि कार्यक्रम के बाद लोग इसे यूं ही छोड़ देते हैं. इससे यातायात प्रभावित होता है. कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी होती हैं. इससे आमलोग परेशान रहते हैं.

देखें पूरी खबर
स्थानीय अशोक कुमार और संजय साहू का कहना है कि मेन रोड पर बैनर पोस्टर लगाने से आने जाने में परेशानी होती है. नगर निगम को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं रोड सेफ्टी पर काम कर रहे केशव आनंद का कहना है कि इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर नगर निगम गंभीर: डिप्टी मेयर


इस संबंध में नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का कहना है कि कुछ दिन पहले ही नगर आयुक्त द्वारा इसको लेकर पत्र जारी किया गया था, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टी, समाजिक संगठन और प्रतिष्ठानों को हिदायत दी गई थी कि किसी भी क्षेत्र में बिना नगर निगम की अनुमति के पोस्टर बैनर न लगाएं. हालांकि इस पर अमल नहीं हो पाया है. अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर के नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम गंभीर है. लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.

अवैध बैनर पोस्टर हादसे का बड़ा कारण: ट्रैफिक एसपी


रांची के ट्रैफिक एसपी सौरभ कुमार का कहना है कि जब भी अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगाए जाते हैं, पुलिस कार्रवाई करती है, क्योंकि गलत जगह बैनर पोस्टर लगाने से शहर में हादसे बढ़ते हैं.

नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग-पोस्टर लगाने की जगह ही तय नहीं

तमाम बड़े शहरों में होर्डिंग पोस्टर लगाने के लिए नगर निगम जगह तय करता है, जहां लोग शुल्क देकर प्रचार सामग्री लगाते हैं. इससे एक तो नगर निगम की आमदनी होती है, दूसरे यहां-वहां होर्डिंग-पोस्टर लगाने से यातायात व्यवस्था भी नहीं बिगड़ती. लेकिन नगर निगम रांची प्रशासन की बदहवासी का यह आलम है कि नगर निगम ने इस दिशा में अभी तक कोई पहल ही नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details