झारखंड

jharkhand

रांची में पूर्व रेंजर के घर भीषण डकैती, हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति

By

Published : Apr 6, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 5:35 PM IST

रांची में चोरों और डकैतों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में डकैतों ने एक पूर्व रेंजर के घर को निशाना बनाया है. उन्होंने हथियार के दम पर परिवार को बंधक बनाकर करीब 15 लाख कैश सहित 50 लाख की संपत्ति लूट लिए.

robbery at former ranger house in Ranchi
robbery at former ranger house in Ranchi

रांची:राजधानीरांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर में एक पूर्व रेंजर के घर में हथियारबंद अपराधियों ने बड़े डकैती कांड को अंजाम दिया है. सात की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व रेंजर के परिवार को बंधक बनाकर 15 लाख रुपये नगद और करीब 35 लाख के जेवर लूट लिए.

ये भी पढ़ें:Ranchi News: रांची पुलिस ने चोर गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार, रामनवमी में दूसरे राज्य से पहुंचे थे अपराधी

क्या है पूरा मामला:मिली जानकारी के अनुसार टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले पूर्व रेंजर रूद्र नारायण प्रसाद के घर पर बुधवार की रात सात हथियार बंद अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया. जिस समय अपराधी घर के अंदर आए उस समय घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था, घर मे घुसते ही अपराधियों ने सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद सातों नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों ने घर का कोना-कोना छान मारा. इस दौरान उन्हें जो भी महंगे सामान और जेवर मिले उसे भी अपने साथ बैग में रखते चले गए. लूटपाट के दौरान अपराधी बंधक बनाए हुए घर के सदस्यों को धमका भी रहे थे कि अगर वे जरा सा भी शोर मचाएंगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी, परिवार वालों के अनुसार सभी अपराधियों के हाथ में हथियार था.

15 लाख नगद और 35 लाख के जेवर ले गए अपने साथ:पीड़ित रुद्र नारायण प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि अपराधियों ने उनके घर से 15 लाख रुपए नगद और करीब 35 लाख रुपए के जेवर के साथ सब कुछ महंगे सामान भी लूट कर ले गए. मामले को लेकर गृह मलिक ने टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

जांच में जुटी पुलिस:डकैती की सूचना पाकर टाटीसिलवे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस यह आशंका है कि इस कांड में लोकल अपराधियों का हाथ है. मौके पर का एफएसएल और डॉग स्कॉड की टीम को भी बुला कर जांच करवाई गई है, कुछ अहम सुराग पुलिस को हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details