झारखंड

jharkhand

Khelo India Youth Games: सेमीफाइनल में पहुंची हॉकी झारखंड टीम, पंजाब को 6-1 से दी करारी मात

By

Published : Jun 7, 2022, 2:17 PM IST

हरियाणा में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की हॉकी टीम पंजाब को 6-1 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. प्रतियोगिता में टीम की यह लगातार तीसरी जीत है. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है.

Hockey Jharkhand
Hockey Jharkhand

रांची: केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) के तत्वाधान में हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर 18 (Khelo India Youth Games U18) में झारखंड की हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अपने तीसरे मैच में हॉकी झारखंड की बालिका टीम ने पंजाब को 6-1 से शिकस्त दी. इसके साथ ही झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी. झारखंड की निक्की ने मैच के पहले मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक झारखंड टीम सिर्फ एक गोल ही कर पाई थी लेकिन, तीसरे क्वार्टर में 3 गोल और अंतिम क्वार्टर में 2 गोल कर टीम ने 6-1 से मैच जीतकर प्रतियोगिता में एक और जीत अपने नाम कर ली.

इसे भी पढ़ें:KIYG 2021: हरियाणा का स्वर्णिम सोमवार, 10 गोल्ड जीतकर पहले स्थान पर काबिज


लगातार तीसरी जीत:हॉकी झारखंड (Hockey Jharkhand) अपने पुल में टॉप पर है और इसी के साथ टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. प्रतियोगिता में टीम की यह लगातार तीसरी जीत है. झारखंड टीम की ओर से निक्की ने पहले ही मिनट में और संजना होरो ने 33वें मिनट में फील्ड गोल किया. रोपनी कुमारी ने 43वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से एक गोल किया. निराली कुजूर ने 52वें मिनट में फील्ड गोल और रजनी केरकेट्टा ने पेनाल्टी कॉर्नर से दो गोल 42वें और 54वें मिनट में किया. जबकि हॉकी पंजाब की ओर से एक गोल 60 वें मिनट में तरनप्रीत कौर ने किया. टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह समेत सभी पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details