झारखंड

jharkhand

सरायकेला मॉब लिंचिंग मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से पूछा- पीड़ित परिवार को अब तक क्या मिला

By

Published : Mar 10, 2021, 5:46 PM IST

झारखंड हाई कोर्ट में सरायकेला के चर्चित मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए तबरेज अंसारी के परिजनों के ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में राज्य सरकार को 4 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

hearing-in-jharkhand-high-court-on-saraikela-mob-lynching-case
झारखंड हाई कोर्ट

रांची: सरायकेला के चर्चित मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए तबरेज अंसारी के परिजनों के ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को 4 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अभी तक माॅब लिंचिंग के पीड़ित परिजनों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे में क्या दिया गया है? केस के ट्रायल की क्या अद्यतन स्थिति है, मॉब लिंचिंग की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए क्या किया गया है. इस पर विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा स्कॉलरशिप योजना का लाभ, आय प्रमाण पत्र के चलते रिजेक्ट हो रहे आवेदन


सरायकेला में 18 जून 2019 को चोरी करने के आरोप में तबरेज अंसारी की हत्या कर दी थी. उनके परिजन के द्वारा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की गई है. निचली अदालत में चल रहे मामले में भी तेजी से सुनवाई हो. इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की भी मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details