झारखंड

jharkhand

कोरोना से लड़ाई की तैयारी में जुटी सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

By

Published : Apr 17, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:18 PM IST

Government preparing to fight Corona
हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग

16:46 April 17

रांची: झारखंड में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. झारखंड सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव की समीक्षा में जुटी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने आवास पर इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.

अधिकारियों ने सीएम को तैयारियों से कराया अवगत

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण सिंह, स्वास्थ्य सचिव केके सोन और नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री को तैयारियों से अवगत कराया. जानकारी के मुताबिक बैठक में अस्पतालों में बेड की कमी दूर करने, ऑक्सीजन की उपलब्धता, जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई. इलाज के साथ-साथ वैक्सीनेशन अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और क्या-क्या सख्त कदम उठाए जा सकते हैं इसको लेकर भी अधिकारियों ने सीएम के सामने अपना पक्ष रखा है.

दूसरी तरफ चिकित्सकों का मानना है कि सरकार ने जल्द कोई सख्त निर्णय नहीं लिया तो हालात पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा. झारखंड आईएमए ने तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 2 सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव तक दे दिया है.

Last Updated :Apr 17, 2021, 7:18 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details