झारखंड

jharkhand

Criminal Arrested With AK 47 Bullet: रांची में AK 47 की गोली के साथ जॉर्ज बुश गिरफ्तार, दिल्ली से सैंपल अरगोड़ा में करनी थी डिलीवरी

By

Published : Feb 12, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 2:20 PM IST

George Bush arrested with AK 47

रांची पुलिस ने दिल्ली के एक अपराधी जॉर्ज बुश को अरगोड़ा थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एके 47 की गोली और ड्रक्स बरामद किए हैं.

रांची:राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके से दिल्ली के एक युवक को एके 47 के कारतूस और ब्लैक स्टोन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आशीष सैम्युल जॉर्ज उर्फ जॉर्ज बुश दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला है. अरगोड़ा पुलिस जॉर्ज से पूछताछ कर रही है, आशंका है कि जॉर्ज किसी ऐसे बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है जो कारतूस और ड्रग्स की तस्करी करता है. जार्ज दिल्ली का शातिर अपराधी है उसके ऊपर दिल्ली के विभिन्न थानों में 60 से ऊपर मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें:Naxal Encounter मंडला-बालाघाट के जंगल में 32 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर, AK 47 भी बरामद

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को यह सूचना मिली थी कि अरगोड़ा चौक से डिबडीह जाने वाले सड़क के पास स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. वह आस पास से गुजरने वाले लोगों को शक की नजर से देख रहा है. सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस की टीम जब मौके पर पहुची तो वहां खड़ा युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तब तक पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर ली थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा भी मौके पर पहुंच चुके थे. पुलिस ने जब थाने लाकर युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एके 47 के दो कारतूस और कुछ पुड़िया बरामद हुए. जांच के दौरान बरामद पुड़िया ब्लैकस्टोन ड्रग्स निकला.

दिल्ली से सैंपल लेकर आया था, रांची में होनी थी डिलीवरी:पुलिस के पूछताछ में जॉर्ज ने बताया कि वह दिल्ली के अशोक विहार इलाके में रहता है. दिल्ली के ही रहने वाले दो युवकों ने उसे ड्रग्स और कारतूस का सैम्पल लेकर रांची भेजा था. रांची में जिस व्यक्ति को सैंपल सप्लाई करना था. वह खुद ही फोन करने वाला था. दिल्ली से उसे रांची वाले व्यक्ति का नंबर नहीं दिया गया था. उसे बस या कहा गया था कि वह अरगोड़ा चौक से आगे बढ़कर खड़ा रहना है. इससे पहले कि वह सैंपल देता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली का शातिर अपराधी है जॉर्ज:जॉर्ज की गिरफ्तारी के बाद जब रांची पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो उसे कई चौंकाने वाली जानकारियां हासिल हुई. दरअसल जॉर्ज दिल्ली का शातिर अपराधी है उसके ऊपर दिल्ली के विभिन्न थानों में 60 से अधिक मामले दर्ज है जिस में लूट, छिनतई, रंगदारी जैसे मामले भी शामिल है.

बड़े गिरोह की हो सकती है संलिप्ता:रांची पुलिस की एक टीम गिरफ्तार जॉर्ज से पूछताछ कर रही है. अंदेशा जताया जा रहा है जॉर्ज किसी बड़े ड्रग्स और हथियार नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. रांची पुलिस उसके बारे में जानकारियां इकट्ठा कर रही है. जॉर्ज से पूछताछ के दौरान दिल्ली से उसे सैंपल सप्लाई करने के लिए बहकाने वालों की जानकारी भी मिली है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस दिल्ली पुलिस के संपर्क में है. पुलिस रांची स्थित ड्रग्स नेटवर्क को भी खंगाल रही है.

Last Updated :Feb 13, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details