झारखंड

jharkhand

दोस्ती में फरेबः छह दोस्तों ने ही नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, सभी आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 10:48 AM IST

रांची के इटकी में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी. लड़की के दोस्तों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. Gang rape of minor girl in Itki

Gang rape of minor girl in Itki
रांची के इटकी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

रांचीः इटकी इलाके में एक नबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के सभी आरोपी पीड़िता के दोस्त हैं. सभी साथ में घूमने निकले थे, उसी दौरान नाबालिग को हवस का शिकार बनाया गया. मामले में थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ेंः बोकारो में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामलाःमिली जानकारी के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग अपने छह दोस्तो के साथ घर से घूमने के लिए निकली थी. घूमने के दौरान ही रात हो गई. नाबालिग अपने दोस्तों के साथ इटकी के विंधानीपतरा जंगल से होकर घर लौट रही थी. इसी दौरान मौका पाकर उसके दोस्त ही उसे जंगल में घसीट कर ले गए और वहां सभी ने नाबालिग के साथ गैंग रेप किया. लड़की अपने दोस्तों के सामने चीखती चिल्लाती रही, लेकिन वो नहीं माने. उसे रात भर जंगल से बाहर नहीं निकलने दिया, इस दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना 15 अक्टूबर देर रात की है.

होश आया तो जंगल में खुद को पायाः अपने ही छह दोस्तों की हैवनियत का शिकार हुई नाबालिग कब बेहोश हो गई उसे पता ही नहीं चला. जब वह होश में आई तब उसने जंगल में खुद को अकेला पाया. उसके कपड़े भी आरोपियो ने फाड़ डाले थे. किसी तरह वह जंगल से निकल कर फटे कपड़े में ही इटकी थाना पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पीड़िता का हाल देख पुलिस ने पहले उसका इलाज करवाया फिर उसके बयान पर पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.

आरोपियों में पांच नबालिगःबेड़ो डीएसपी रजत मणि बाखला ने बताया कि छह लोगों के द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. मामले में कारवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया गया है. छह में से पांच आरोपी नबालिग हैं. पांचों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. छठा आरोपी बालिग है जो इटकी का ही रहने वाला है, उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा जा रहा है.

Last Updated : Oct 18, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details