झारखंड

jharkhand

रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 5 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

By

Published : Jan 2, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 5:32 PM IST

रांची में उषा मार्टिन की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई (Fire broke out in Usha Martin Building). बिल्डिंग टाटीसिल्वे में है. 5 दमकल की गाड़ी मिलकर आग पर काबू पाने में सफल हुए. इस आगलगी में काफी नुकसान हुआ है.

Fire broke out in Usha Martin Building
रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची के टाटीसिलवे स्थित उषा मार्टिन की बिल्डिंग में आग लग गई (Fire broke out in Usha Martin Building). सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद दमकल की 5 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. दरअसल, वहां एक नया प्लांट बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई. इस आगलगी में काफी नुकसान की भी बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:पिकनिक स्पॉट पर जलती मिली बाइक, स्थानीय ने कहा- झगड़े के बाद हुई आगजनी, टांगी भी चली

4 दिन पहले लालपुर थाना में लगी थी भीषण आग: इससे पहले बीते 29 दिसंबर को रांची के लालपुर थाना परिसर में आग लग गई थी. यह आग थाना द्वारा जब्त किए गए वाहनों में लगी थी. गाड़ी में लगी आग काफी तेजी के साथ थाना परिसर में फैल गयी. इससे पूरे परिसर में थाना के कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गयी थी. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के दस्ते को बुलाया गया. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में जब्त किए गए 40 से ज्यादा दोपहिये वाहन जलकर राख हो गए.

कैसे लगी थी आग: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लालपुर थाना परिसर में बड़ी संख्या में जब्त की गई बाइक रखी हुई थी. गुरुवार शाम छह बजे अचानक एक बाइक धू-धूकर जलने लगी. आग की लपटें एक से दूसरी गाड़ी में पकड़ती गयी और धीरे धीरे आसपास की कई गाड़ियों में आग पूरी तरह फैल गयी. उस वक्त थाना में प्रभारी समेत तीन लोग ही मौजूद थे. कुछ ही देर में आग की लपटें परिसर में रखे सभी बाइक और दो कारों में फैल गई. आग की लपटों को देखकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने करीब दस-बारह छोटी गाड़ियों को खींचकर निकाला. शाम साढ़े छह बजे दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.

Last Updated : Jan 2, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details