झारखंड

jharkhand

ठाकुरगांव में रांची पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एरिया कमांडर

By

Published : Jan 24, 2023, 6:26 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 8:20 AM IST

Encounter between Ranchi police and PLFI Naxalite

रांची पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआई के बीच ठाकुरगांव में मुठभेड़ हुआ. इस एनकाउंटर में कुख्यात नक्सली और एरिया कमांडर विशाल साहू मारा गया है.

देखें वीडियो

रांची:सोमवार रात रांची पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल साहू को एनकाउंटर मे मार गिराया है. विशाल का दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ठाकुर गांव इलाके में भ्रमणशील था. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तब उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में विशाल मारा गया.

ये भी पढ़ें:पीएलएफआई के छह नक्सली गिरफ्तार, नया दस्ता बनाकर दहशत फैलाने का था प्लान
क्या है पूरी घटना:सोमवार की देर रात ठाकुरगांव थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुड़ला टोली में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. आधे घंटे चली गोलीबारी में पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल साहु मारा गया. विशाल बुढ़मू, ठाकुरगांव समेत अन्य इलाके में सक्रिय था. विशाल के दस्ते के बाकी बर्बादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए हालांकि झारखंड जगुआर और रांची पुलिस की टीम का सर्च अभियान मंगलवार की सुबह तक जारी था.
दस्ते के साथ लेवी लेने पहुंचा था एरिया कमांडर:बताया जा रहा है कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर विशाल साहु अपने दस्ते के साथ ठाकुरगांव इलाके में एक व्यवसायी से लेवी वसूलने सोमवार की रात पहुंचा था. एसएसपी किशोर कौशल को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया. गठित टीम में ठाकुरगांव, बुढ़मू थाना की पुलिस, क्यूआरटी और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे. मुड़ला टोली में पहले से मौजूद पीएलएफआई उग्रवादियों ने पुलिस की टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से गोली चलायी गयी.

दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई. इसी क्रम में पुलिस की गोली से एरिया कमांडर विशाल मौके पर ही ढेर हो गया. पुलिस को भारी पड़ता देख विशाल के दस्ते में शामिल उग्रवादी जंगल के रास्ते भाग निकले.पुलिस ने एरिया कमांडर का शव अपने कब्जे में लिया. रात में एसएसपी के अलावा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित कई अफसर मौके पर पहुच मुठभेड़ का जायजा लेते रहे.

देर रात तक चला सर्च अभियान:मुठभेड़ के बाद पुलिस उग्रवादियों की तलाश में जुटी हुई है. मुड़ला टोली और आसपास के जंगल में पुलिस की टीम ने रात भर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को जंगल से कुछ हथियार भी मिले हैं.

एक सफ्ताह पूर्व बुढमू-ठाकुरगांव सीमा पर हुआ था मुठभेड़:बुढमू-ठाकुरगांव की सीमा पर स्थित जंगल में एक सप्ताह पहले भी टीपीसी उग्रवादियों और रांची पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ था. एरिया कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी जी अपने दस्ते के साथ जंगल में पार्टी मना रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ओर से 60 राउंड फायरिंग हुई थी.

Last Updated :Jan 24, 2023, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details