झारखंड

jharkhand

पंकज मिश्रा पर चार्जशीट की तैयारी, प्रेम प्रकाश को भेजा गया जेल

By

Published : Sep 6, 2022, 10:48 PM IST

संताल परगना में टेंडर मैनेज करने और अवैध खनन के जरिए अर्जित संपत्ति के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर जल्द ही चार्जशीट दायर (Charge sheet Against Pankaj Mishra) की जाएगी. दूसरी तरफ मंगलवार को प्रेम प्रकाश को ईडी ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

CM Hemant Soren MLA representative Pankaj Mishra
CM Hemant Soren MLA representative Pankaj Mishra

रांची:सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी जल्द ही चार्जशीट (Charge sheet Against Pankaj Mishra) दायर की करेगी. ईडी की टीम बकायदा तीन हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट तैयार कर रही है. इसके लिए ईडी की टीम जुटी हुई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने 19 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था. उसी दिन उनकी गिरफ्तारी ईडी ने कर ली थी. इसके बाद 14 दिनों की रिमांड पर उनसे एजेंसी ने पूछताछ की थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर चार्जशीट करनी है, चार्जशीट नहीं हो पाने की स्थिति में पंकज मिश्रा को लाभ मिल सकता है, ऐसे में पूरे तथ्यों के साथ ईडी चार्जशीट कर रही है.

ये भी पढ़ें-पेन किलर के सेवन से आया बिहेवियर चेंज, पंकज मिश्रा के रोजाना नई बीमारी बताने से डॉक्टर कंफ्यूज


100 करोड़ से अधिक का अवैध खनन:ईडी ने 100 करोड़ रुपये की काली कमाई अवैध खनन के जरिए पाई है. साहिबगंज, पाकुड़ समेत अन्य जिलों में अवैध खनन का मास्टरमाइंड भी एजेंसी ने पंकज मिश्रा को ही पाया है. ईडी ने अबतक की जांच में साहिबगंज के दर्जनों माइंस कारोबारियों से पूछताछ की है. ईडी ने पंकज मिश्रा के पार्टनर बच्चू यादव को भी इस मामले में जेल भेजा है. वहीं भगवान भगत, हीरा भगत समेत दर्जनों कारोबारियों से अबतक की जांच में पूछताछ की है.

रडार पर आलमगीर आलम भी:झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी ईडी की रडार पर हैं. ईडी ने बरहरवा थाने में टेंडर मैनेज करने से जुड़े जो केस दर्ज किया था, उस केस में भी आलमगीर आरोपी हैं. ईडी की ईसीआईआर में भी आलम का नाम दर्ज है. हालांकि इस मामले में ईडी ने अबतक उनका बयान दर्ज नहीं कराया है. एजेंसी से जुड़े अधिकारियों की मानें तो जांच का दायर जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा इसमें कई लोगों की भूमिका सामने आ सकती है.

दाहू यादव की संपत्ति जब्त करेगी ईडी:पंकज मिश्रा के ही करीबी दाहू यादव को ईडी ने जुलाई माह में बुलाया था. शुरूआती पूछताछ में आने के बाद दाहू यादव ने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाया. इसके बाद ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ. ईडी ने कई बार दाहू के ठिकानों पर छापेमारी की, उसके परिवार के लोगों को भी नोटिस भेजा, लेकिन दाहू का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दाहू यादव की संपत्ति की जानकारी जुटा उसे जब्त की जाएगी. इस दिशा में ईडी ने प्रयास शुरू कर दिया है.

प्रेम प्रकाश भेजा गया जेल:वहीं छह दिनों तक रिमांड पर पूछताछ करने के बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश को विशेष अदालत में पेश किया. पेशी के बाद अदालत से प्रेम प्रकाश को लेकर ईडी ने रिमांड की अपील नहीं की जिसके बाद अदालत ने प्रेम प्रकाश को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details