झारखंड

jharkhand

गोरा-काला संजय को ईडी का समन, अवैध खनन मामले में एजेंसी करेगी पूछताछ

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 6:26 PM IST

अवैध खनन मामले में ईडी ने झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले गोरा संजय और काला संजय दोनों को दोबारा समन जारी किया है. इससे पहले जारी समन पर दोनों एजेंसी के दफ्तर हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद एक बार फिर से ईडी ने उन्हें समन जारी करते हुए 27 सितंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है.

Kala Sanjay and Gora Sanjay in illegal mining case
ed office Ranchi

रांची:अवैध खनन केस में आरोपी बच्चू यादव के दो रिश्तेदारों काला संजय और गोरा संजय को ईडी ने दूसरी बार समन भेजा है. सात दिन पूर्व भी दोनों को समन भेजा गया था, लेकिन वे एजेंसी के दफ्तर उपस्थित नहीं हुए. ऐसे में ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेज कर 27 सितंबर को तलब किया है. ईडी को जानकारी मिली है कि बच्चू यादव की अवैध खनन से अर्जित संपत्ति का निवेश उसके दोनों रिश्तेदारों ने किया है. ईडी ने बैंक खातों के ट्रांजेक्शन से जुड़े साक्ष्य और निवेश की जानकारी जुटाई है. इसी आधार पर दोनों को एजेंसी ने समन किया है. गौरतलब है कि बीते दिनों बच्चू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन केस में सशर्त जमानत दे दी थी.

ये भी पढ़ें:ED summons CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का चौथा समन, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है मामले की सुनवाई

काला और गोरा संजय पर कई मामले दर्ज:साहिबगंज में चल रहा है अवैध खनन के मास्टरमाइंड के तौर पर पंकज मिश्रा को चिन्हित किया गया था. इसके बाद पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी की गई. जांच के दौरान यह बात सामने आई की बच्चू यादव और दाहू यादव के बल पर ही साहिबगंज में अवैध खनन का काम किया जा रहा है. अवैध खनन पर अपना कब्जा बनाए रखने के लिए बच्चू यादव अपने दोनों रिश्तेदार गोरा और काला संजय का सहयोग लेता था. दोनों पर साहिबगंज में कई मामले दर्ज हैं. पानी जहाज पर हुई फायरिंग में भी दोनों नामजद हैं.

पंकज मिश्रा सहित कई है आरोपी:साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, दाहू यादव समेत कई अन्य आरोपी हैं. ईडी ने प्रोसिड ऑफ क्राइम से अर्जित पांच करोड़ से अधिक नगद और एक जलयान को जब्त किया था. जबकि आरोपियों के अधिकांश बैंक खातों में जमा पैसे के लेन देन पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details