झारखंड

jharkhand

Weather Updates Jharkhand: झारखंड से गुजर रहे डीप डिप्रेशन सिस्टम से प्रदेश में बारिश में कमी! वर्षा सामान्य से 39 फीसदी कम

By

Published : Aug 3, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 4:39 PM IST

झारखंड से गुजर रहे डीप डिप्रेशन सिस्टम से प्रदेश में बारिश में कमी की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार ये डीप डिप्रेशन सिस्टम झारखंड में अच्छी बारिश कराते हुए छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार से प्रदेश में वर्षा में कुछ कमी आने की संभावना है.

Due to deep depression system passing through Jharkhand possibility of reduction in rain in state
डिजाइन इमेज

रांची: बंगाल की खाड़ी के बना डीप डिप्रेशन का सिस्टम 01 अगस्त से राज्य में अच्छी वर्षा कराते हुए अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके कमजोर पड़ कर डिप्रेशन में तब्दील होने और झारखंड से दूर जाने की वजह से गुरुवार से राज्य में वर्षा में कुछ कमी आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Weather Updates Jharkhand: सामान्य से 44 फीसदी कम वर्षा, अगले पांच दिन तक बारिश में और कमी के आसार

मौसम केंद्र रांची के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार इस सिस्टम की वजह से पिछले 24 घंटें में अच्छी वर्षा राज्य में हुई है. कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी सूचना है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा मझगांव में 148.4 एमएम रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा और आसपास के जिलों में भी भारी वर्षा होने की जानकारी है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस सिस्टम की वजह से बुधवार को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, रांची, बोकारो, चतरा में बहुत अच्छी बारिश होने की जानकारी मिली है. मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के ऊपर से गुजर रहे डीप डिप्रेशन के सिस्टम की वजह से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटें की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं. इसके साथ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में लोगों को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है.

मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम बुलेटिन में झारखंड के ऊपर से गुजर रहे डीप डिप्रेशन के कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाने की जानकारी दी है. गैगटॉक वेस्ट बंगाल और उससे सटे झारखंड के ऊपर गहरे दबाव की वजह से 20 किमी प्रति घंटे की गति के सिस्टम पश्चिम की ओर बढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर बना डीप डिप्रेशन के कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाने के साथ यह मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है.

02 अगस्त 2023 को शाम 05 बजकर 30 मिनट पर यह अक्षांश 23.3°N और देशांतर 85.1° के पास केंद्रित है. रांची (झारखंड) से लगभग 20 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) से 190 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में यह सिस्टम अभी बना हुआ है. इसके 03 अगस्त की सुबह तक दबाव की वर्तमान तीव्रता बरकरार रहने और उसके बाद और कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाने की संभावना है. अगले 12 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ से सटे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना भी संभावना है.

अच्छी वर्षा से स्थिति में सुधार के संकेतः मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले दो दिनों से राज्य में अच्छी वर्षा की वजह से वर्षापात अब माइनस 44 फीसदी से घटकर माइनस 39 प्रतिशत रह गया है. 01 जून से लेकर 02 अगस्त तक राज्य में सामान्य वर्षापात 526.3 एमएम की जगह 318.8 एमएम वर्षा हुई है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत कम है. मौसम केंद्र के अनुसार अच्छी वर्षा की वजह से खेत में रोपनी के।लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा वहीं भूगर्भ जल का स्तर भी बढ़ेगा.

Last Updated :Aug 3, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details