झारखंड

jharkhand

Jharkhand News: झारखंड मे डेंगू और चिकनगुनिया का कहर, डिमांड के मुताबिक नहीं मिल रहे प्लेटलेट्स

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2023, 3:20 PM IST

एक तरफ झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया तेजी से पांव पसार रहा है, वहीं दूसरी तरफ डेंगू मरीजों को डिमांड के अनुरूप प्लेटलेट्स नहीं मिल पा रहा है. रांची में हर दिन लगभग 10 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत है, लेकिन हालात यह है कि रांची के 18 ब्लड बैंकों में से 11 में एक भी यूनिट प्लेटलेट्स नहीं हैं.

Cases Of Dengue And Chikungunya In Jharkhand
Dengue And Chikungunya Wreak Havoc In Jharkhand

रांची: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है. पूरे राज्य में इस साल अब तक डेंगू के 584 और चिकनगुनिया के 223 मरीज चिन्हित किए गए हैं. एक दर्जन से ज्यादा जिले डेंगू और कम से कम 10 जिले चिकनगुनिया की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें-Dengue in Jharkhand: डेंगू के डंक से परेशान झारखंड! एक हफ्ते में चार मौत, दो महीने में मरीजों की संख्या में 10 गुना इजाफा

जमशेदपुर में डेंगू मरीजों की संख्या अधिकःजमशेदपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या सर्वाधिक 475 है, जबकि रांची दूसरे स्थान पर है. यहां एक मरीज की मौत हो चुकी है. रांची में डेंगू के 56 और चिकनगुनिया के 72 मरीज चिन्हित किए गए हैं. यह आंकड़ा मैक एलाइजा टेस्ट का है. इनमें से 75 से 80 मरीज ऐसे हैं जिनकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इलाज करा रहे मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की कमी हो गई है. रांची के रातू रोड, बरियातू, इंद्रपुरी, कुम्हार टोली, मधुकम, चुटिया और वर्द्धमान कंपाउंड में डेंगू के कई ऐसे मरीज हैं, जो घर में ही इलाज करा रहे हैं.

रिम्स में 77 डेंगू पीड़ित मरीजों का चल रहा इलाजः वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रांची में जनवरी से अगस्त तक 786 लोगों की डेंगू और चिकनगुनिया की जांच की गई है. वहीं, दो ऐसे मरीज हैं जिन्हें डेंगू और चिकनगुनिया दोनों हैं. रिम्स में 77 डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है. सरकारी के साथ-साथ निजी लैब में हो रही जांच में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.

रांची में प्लेटलेट्स की बढ़ी मांगः राज्य के वेक्टर बोर्न डिजीज के एसपीओ डॉ बीके सिंह ने बताया कि झारखंड में डेंगू के सबसे अधिक मरीज पूर्वी सिंहभूम में हैं. डेंगू और चिकगुनिया के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी रांची में प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ गई है. हर दिन लगभग 10 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत रांची में है.

18 ब्लड बैंकों में से 11 में प्लेटलेट्स नहींः आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में जहां प्लेटलेट्स की जरूरत 96 यूनिट थी, वह अगस्त से लेकर अब तक 252 यूनिट हो गई है. रांची के 18 ब्लड बैंकों में 11 में एक यूनिट भी प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं हैं. वहीं सात निजी ब्लड बैंकों में 66 यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध हैं. हालांकि यहां भी समय पर प्लेटलेट्स मिल जाएगा, इसकी गारंटी नहीं है.

हर दिन रिम्स में पहुंच रहे 120 से अधिक डेंगू के मरीजः इस संबंध में रिम्स के फिजिशियन डॉ सीबी शर्मा ने बताया कि रिम्स की ओपीडी में हर दिन 120 से ज्यादा मरीज डेंगू या इसके समान लक्षण लेकर पहुंच रहे हैं. जांच लिखने पर भी जांच कराने से कतराते हैं. 2-3 दिन में रिपोर्ट के साथ रिव्यू के लिए बुलाने पर भी नहीं आते हैं. ओपीडी में ऐसे रोगी भी पहुंच रहे हैं, जिन्हें सात दिन से अधिक समय से बुखार है. वहीं, यहां भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

रांची के अस्पतालों में की मरीजों के लिए अलग व्यवस्थाः मच्छर जनित बीमारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी रांची के सरकारी अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है. रिम्स और सदर अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. रिम्स में जहां 50 बेड की व्यवस्था है, वहीं सदर अस्पताल में 36 बेड की व्यवस्था की गई है.

सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारीःसाथ ही डेंगू से बचाव के लिए वेक्टर जनित रोग राज्य कार्यक्रम की ओर से झारखंड के सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. टीम घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा भी नष्ट कर रही है. लार्वा की जांच करने के लिए नगर निगम ने 10 टीमों का गठन किया है.

ये भी पढ़ें-सावधान! झारखंड में डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के भी मिल रहे हैं केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डेंगू के लक्षणःगौरतलब है कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है. डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है. इसमें व्यक्ति को तेज बुखार के साथ सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द होता है. इसके अलावा जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द के साथ थकान भी हो सकती है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details