झारखंड

jharkhand

इनाम के लालच में महिला ने गंवा दिए पांच लाख, ठग को बता दिया था ओटीपी

By

Published : Oct 23, 2022, 10:51 PM IST

रांची में एक महिला ने इनाम के लाचच में गांठ के रुपये गंवा दिए (Cyber Fraud From Woman In Ranchi). अब महिला ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

cyber-fraud-from-woman-in-ranchi
रांची में महिला से साइबर ठगी

रांचीःसाइबर अपराध के खिलाफ जागरुकता अभियान के बावजूद आम लोग लगातार साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र के लालू खटाल की रहने वाली एक महिला का है, महिला रीता प्रकाश को साइबर अपराधियों ने इनाम का लालच देकर ठग लिया(Cyber Fraud From Woman In Ranchi). ठगों ने महिला के खाते से पांच लाख रुपये उड़ा लिए. इस संबंध में रीता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-Software Engineer Gang Rape Case: 7 आरोपी गिरफ्तार, घर से मिले पीड़िता के पर्स और आधार कार्ड



एफआईआर दर्जः रीता ने पुलिस को बताया है कि वह लालू खटाल रोड स्थित प्रकाश कुंज में रहती है. बीते 19 अक्तूबर की शाम उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया. फोनकर्ता ने खुद को नायका कंपनी का कर्मचारी बताया और फोनकर्ता ने कंपनी के टॉप कस्टमर के रूप में सेलेक्शन होने का झांसा दिया और कहा कि उन्हें लैपटॉप, एलईडी टीवी और मोबाइल गिफ्ट में दिया जाएगा. फोनकर्ता ने उनसे कहा कि गिफ्ट लेने के लिए उन्हें जीएसटी की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करनी होगी. ठग ने उन्हें एसएमएस की जरिये एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक को ओपन करें. ओटीपी का नंबर लेने के लिए ठग ने उनके बैंक खाते से पांच लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली.


झांसा में लेने के लिए ठग ने भेजा आधार कार्ड का फोटोः साइबर ठग ने महिला को झांसे में लेने के लिए राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटो कॉपी उनके व्हाट्सएप पर भेजी थी. उसने कहा कि वह ठग नहीं है, इस इनाम में उन्हें किसी तरह का धोखा नहीं दिया जा रहा है. आरोपी की बात सुनने के बाद महिला उसके झांसे में आ गई और ओटीपी दे दिया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सदर थाने की पुलिस आरोपी फोनकर्ता का डिटेल निकालने के लिए टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details