झारखंड

jharkhand

रांचीः पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

By

Published : Feb 23, 2021, 3:38 PM IST

रांची में लूट की वारदात को अंजाम देने की नीयत से जुटे दो अपराधी में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है.

criminal arrested with pistol in ranchi
पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

रांचीः राजधानी के लोअर बाजार इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस की टीम ने शातिर अपराधी मोतीउल्लाह को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान एक और अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें-रांचीः न्यूक्लियस मॉल में महिला का पर्स उड़ाया, बढ़ रहा है महिला चोर गिरोह का आतंक

लूट की वारदात को देने वाले थे अंजाम
लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार को सूचना मिली थी कि गोस्सनर कॉलेज के पास दो अपराधी हथियार के साथ किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. पुलिस के पहुंचने पर गोस्सनर कॉलेज के पास खड़े दो युवक भागने लगे. मौके से एक युवक फरार हो गया, लेकिन एक को पुलिस धर दबोचा. युवक की पहचान हिंदपीढ़ी इलाके के शातिर अपराधी मोतीउल्लाह के रूप में हुई. तलाशी के दौरान गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद की गई.


फरार अपराधी के पास भी थी पिस्टल
वहीं, पुलिस को फरार अपराधी के पास भी हथियार होने की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. दोनों अपराधी लूटपाट के इरादे से हथियार के साथ जमा हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details