झारखंड

jharkhand

रांची में महिला से चेन छिनतई कर अपराधी फरार, पुलिस ने कर ली चोरों की पहचान

By

Published : Oct 31, 2022, 10:17 PM IST

राजधानी रांची में चोर बेखौफ हो गए हैं. एक बार फिर अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड के पास चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया (Snatching from Woman in Ranchi). हालांकि, पुलिस ने चोरों को पहचान लिया है.

Chain Snatching from Woman in Ranchi
Chain Snatching from Woman in Ranchi

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज देवी मंडप रोड में पूजा कर लौट रही एक महिला से बाइक सवार अपराधी ने चेन छिनतई कर ली (Snatching from Woman in Ranchi). घटना सोमवार सुबह की है. इस संबंध में पीड़ित महिला सरिता देवी ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरिता देवी कुम्हार टोली की रहने वाली है. वह सोमवार की सुबह छठ घाट से लौटकर पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी. इसी दौरान देवी मंडप रोड पर बाइक सवार अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:50 लोगों के बीच बुजुर्ग महिला से छिनतई, महिला चिल्लाती रही किसी ने नहीं की मदद

पहचान लिए गए हैं अपराधी:दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस बाइक सवार अपराधियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरा से घटना के फुटेज मिले हैं. पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल, अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. करीब 5-6 महीने पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड में चेन छिनतई की घटना हुई थी. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से छिनतई कर ली थी. दरअसल, देवी मंडप के पास एक बुजुर्ग महिला फल खरीद रही थी. फल को लेकर वह दुकानदार से बात ही कर रहीं थीं कि तभी उनके पास खड़ा एक युवक हरकत में आया और उनके गले से सोने की चेन झपट ली. महिला जब छिनतई का विरोध कर लगी तब उसने चाकू निकाल उन्हें डरा दिया और फिर बड़ा तालाब वाले रास्ते की तरफ फरार हो गया.

छठ करने खेलारी गया था परिवार, चोरों ने कर लिया अपना काम: इधर चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर तीन में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया है. जहां चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. इसकी जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई, जब परिजन छठ करने के बाद अपने घर पहुंचे. जानकारी के अनुसार अभिषेक नाम के एक शख्स निजी कंपनी में काम करते हैं. परिवार के साथ वह चुटिया द्वारिकापुरी रोड नंबर तीन में रहते हैं. बीते शुक्रवार को वह छठ करने के लिए परिवार के साथ खेलारी गए थे. छठ करने के बाद अभिषेक सोमवार की सुबह परिवार के साथ द्वारिकापुरी स्थित अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था. कमरे में अलमीरा खुला हुआ था. अलमीरा में रखे सोना और चांदी के जेवरात गायब थे, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है. अभिषेक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details