झारखंड

jharkhand

रांची में बीच बाजार पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, बंदूक और गोली के साथ चार गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 8:04 PM IST

सरेआम और बीच बाजार तमंचा लहरना कुछ लड़कों को महंगा पड़ गया. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में चार युवक पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किये गए हैं. ये सभी एक मोटर गैरेज में बंदूक लहरा रहे थे. Youth arrested with weapon in Ranchi.

four youth arrested with pistol and bullets in Ranchi
रांची में चार युवक पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार

रांची में चार युवक पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार, जानकारी देते ग्रामीण एसपी

रांचीः राजधानी में नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास एक गैरेज से पिस्टल और गोली के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधिकारियों को मिली सूचना के आधार पर नामकुम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की शाम इन सभी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल, गोली सहित अन्य समान बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराना पड़ा महंगा, रांची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मिली जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधिकारी को किसी ने फोटो वीडियो भेजा था. वीडियो में हथियार लहराते दो तीन युवक दिख रहे थे. सूचना देने वालों ने फोटो वीडियो के साथ ये भी बताया कि ये सब किस जगह हैं. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी ने तुरंत नामकुम थाना को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए, निर्देश मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी दलबल के साथ हिंद मोटर गैरेज पहुंचे. जहां दो-तीन युवक दिखाई दिये, फोटो से मिलान कर दो युवकों को पुलिस ने उनको हिरासत में लिया, तलाशी के दौरान पिस्टल और आधा दर्जन से ज्यादा गोली बरामद किया गया.

पुलिस ने गैरेज संचालक का बेटा शाहबाज अंसारी, खुशी स्वीट्स संचालक का बेटा मोना घोष को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये पिस्टल चाय बागान निवासी दिलीप रजक ने उन्हें रखने दिया था. उसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर दिलीप रजक को भी दबोच लिया. इसके साथ ही पुलिस ने हिंद मोटर गैरेज संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं मोना घोष ने बताया कि उसे पिस्टल दिलीप ने दिया था और कहा कि गैरेज में रख देना. उसके बाद वह गैरेज गया और पिस्टल शाहबाज को देने के दौरान वहां एक युवक ने फोटो वीडियो बना लिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में रांची ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एक पिस्टल और आधा दर्जन गोली बरामद हई है, युवकों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि अभी कार्रवाई जारी है, पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details