झारखंड

jharkhand

झारखंड में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बढ़ती गतिविधियां पर कांग्रेस का बयान, ईडी और सीबीआई को एक्टिवेट करने आते हैं बीजेपी नेता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 10:47 AM IST

BJP central leaders Jharkhand visit. झारखंड में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बढ़ती सक्रियता को कांग्रेस ने ईडी और सीबीआई को एक्टिवेट करने का जरिया बताया है. वहीं भाजपा इसे कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का माध्यम बता रही है.

BJP central leaders in Jharkhand
BJP central leaders in Jharkhand

भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बढ़ती सक्रियता पर नेताओं के बयान

रांची: झारखंड में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक झारखंड का दौरा कर चुके हैं. धर्मेंद्र प्रधान से लेकर बीजेपी के जितने भी बड़े नेता आसपास के राज्यों में आते हैं, वे किसी न किसी तरह से झारखंड का दौरा जरूर करते हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी अपने केंद्रीय और बड़े नेताओं के आगमन को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का जरिया बता रही है. वहीं झारखंड कांग्रेस की नजर में बीजेपी नेताओं का आगमन राज्य में बीजेपी को मजबूत करने की जगह ईडी, आईटी और सीबीआई को एक्टिवेट करने जैसा है.

सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का भाजपा का लक्ष्य:भाजपा नेता अरुण कुमार झा ने झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लगातार आगमन को कार्यकर्ताओं में उत्साह का स्रोत बताते हुए कहा कि वैसे तो हम सभी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन जब विपक्ष को लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट करना हो तो वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है. बीजेपी नेता ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 14 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल की थी, इस बार लक्ष्य राज्य में इंडिया महागठबंधन के दलों को सत्ता से बाहर करना है.

ईडी-सीबीआई को एक्टिवेट करने आते हैं भाजपा नेताःझारखंड में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं की बढ़ती सक्रियता पर पूछे गये सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा और उसके नेता राज्य और देश की जनता की नजरों से गिर गये हैं. केंद्रीय स्तर के नेता चाहे राज्य में कितनी भी यात्रा कर लें, लेकिन इस बार उनका खाता नहीं खुलेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता और मंत्री राज्य में आते हैं, तो ईडी और सीबीआई राज्य में एक्टिवेट हो जाती है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं के कार्यक्रम होंगे तय:कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी नेताओं से तंग आ चुकी है. अब वे नफरत के माहौल की जगह प्यार की दुकान खोलना चाहते हैं. वे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को सुनना चाहते हैं. ऐसे में अब पांच राज्यों में वोटों की गिनती पूरी होते ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के राज्य दौरे का कार्यक्रम तय हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

यह भी पढ़ें:बीएसएफ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बढ़ाएंगे जवानों का हौसला

यह भी पढ़ें:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को झारखंड बीजेपी ने बताया उत्साहजनक, कांग्रेस ने कहा- पांचों राज्य में बनेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details