झारखंड

jharkhand

Ranchi News: संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम की समीक्षा, पार्टी का काम करने में दिक्कत महसूस करने वाले छोड़ दें पद- राजेश ठाकुर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 11:01 PM IST

झारखंड कांग्रेस मिशन 2024 की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. इसको लेकर रांची कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. रविवार को भी रांची में कांग्रेस की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम की समीक्षा की.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-September-2023/jh-ran-05-congressbaithak-7210345_10092023192816_1009f_1694354296_151.jpg
Congress Meeting In Ranchi

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा के प्रभार वाले छह जिलों रांची, धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार और जामताड़ा में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन निर्माण की समीक्षा बैठक की गई. जिसमें सांसद गीता कोड़ा के प्रभार वाले जिलों के प्रभारी महासचिव, जिलाध्यक्ष और संबंधित जिला अंतर्गत पड़नेवाले विधानसभा प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Congress Politics: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रेस, बैठक में जिलाध्यक्षों की अनुपस्थिति पर शोकॉज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के कार्यों की ली जानकारीः इस समीक्षा बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला प्रभारी महासचिव और जिलाध्यक्षों से पंचायत स्तर तक संगठन निर्माण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की. प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद गीता कोड़ा के प्रभार वाले छह जिलों में कांग्रेस के पंचायत स्तर तक संगठन निर्माण की स्थिति को संतोषजनक पाया. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह सभी जिला और प्रखंडों में नियमित बैठक आवश्यक रूप हो यह सुनिश्चित की जाए. विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार के विधानसभा अतंर्गत प्रखंडों का दौरा जरूर करें और जरूरत पड़ने पर अपने प्रभार के क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर प्रखंड पदाधिकारियों के समन्वय से पंचायत और गांव स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करें.

मंडल और पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित कर दें रिपोर्टः प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि किसी कारणवश अगर कोई भी जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारी सांगठनिक कार्यों को निष्पादित नहीं कर पा रहे हैं तो स्वतः आवेदन देकर कार्य की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएं. जिला प्रभारी महासचिव और जिलाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण संगठन का कार्य बाधित हो रहा है तो अविलंब बदलाव का प्रस्ताव प्रदेश कार्यालय को भेजें. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि मंडल और पंचायत स्तर तक गठित कमेटियों का सत्यापन कर अविलंब प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करें.

पंचायत स्तर पर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए करें कार्यः इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. पार्टी को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करना है. सभी जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी जिन पंचायतों में अब तक कमेटी का गठन किसी कारणवश नहीं हो पाए हैं, उन पंचायतों में जाकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे. प्रखंड स्तर पर नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का नियमित प्रखंड दौरा और बैठक सुनिश्चित हो. साथ ही पंचायत स्तर तक अपूर्ण कमेटियों का गठन यथाशीघ्र किया जाए.

बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव मदन महतो, विजय सिंह, चन्द्रशेखर शुक्ला, बलजीत सिंह वेदी, शिव कुमार भगत, जवाहर महथा, विजय कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा, उमेश प्रसाद, आनन्द बिहारी दुबे, डॉ राकेश किरण महतो, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, धर्मेन्द्र सोनकर, विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम, शहबाज अहमद, मनोज कुमार, निजाम अंसारी, दीनानाथ पांडे, देबू चटर्जी, सुरेश धारी राम, रमाकांन्त आनन्द, सीपी संतन, अशरफुल होदा, गोपाल प्रसाद, केके शुक्ला, अकील रहमान, महेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे.

Last Updated :Sep 10, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details