झारखंड

jharkhand

झारखंड में चल रहे सियासी घमासान पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, यहां के सियासी तवे पर रोटी सेंकना आसान नहीं

By

Published : Aug 4, 2022, 8:49 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कांग्रेस विधायक कैश कांड (Congress MLA Cash Case) को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग मेटल से बना है. यहां के सियासी तवे पर रोटी सेंकना आसान नहीं है.

congress-mla-cash-case-reaction-of-cm-hemant-soren
congress-mla-cash-case-reaction-of-cm-hemant-soren

रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने भारी कैश के साथ हावड़ा में तीन कांग्रेसी विधायकों की गिरफ्तारी (Congress MLA Cash Case) के लिए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा पैसे की बदौलत लोकतंत्र को जेब में रखना चाहती है. भाजपा का एकमात्र एजेंडा है गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकार को गिराना. झामुमो के कार्यकर्ता इस साजिश का जवाब देंगे.

उन्होंने कहा है कि झारखंड के सियासी तावा पर रोटी सेंकना आसान नहीं है. यह राज्य अलग मेटल से बना है. भाजपा कहती है कि झारखंड में जो खेल चल रहा है, उसमें उसका कोई हाथ नहीं है. इस बात को उस वक्त भी कहा गया था जब गोवाहाटी से महाराष्ट्र में सरकार गिराने का खेल हुआ था. एक मीडिया इंटरव्यू में सीएम हेमंत ने कहा कि भाजपा को आम लोगों की तकलीफ से कोई मतलब नहीं है. वह सिर्फ हिन्दू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान कहकर लोगों को उलझाए रखना चाहती है.

झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों की हावड़ा में गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून ने अपना काम किया है. सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी और उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक पिंटू से हो रही पूछताछ के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी से ऊपर न्यायालय है. ईडी सही गलत का फैसला नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में एक नई चीज देखने को मिल रही है. एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य की पुलिस से टकरा रही है. उनके कहने का मतलब पश्चिम बंगाल सीआईडी (West Bengal CID) को दिल्ली में रोके जाने से था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह बात सभी जानते हैं कि राजनीतिक उथल पुथल कौन करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हम जनता के लिए काम करने वाले लोग हैं. इसी राज्य के गुरूजी यानी शिबू सोरेन के साथ क्या-क्या जुल्म नहीं किए गये. लेकिन नतीजा क्या निकला. लोगों ने प्यार बरसाया. उनका कारवां बढ़ता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details