झारखंड

jharkhand

रांची में झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, दुमका लोहरदगा में अपराध पर बोले सीएम- नहीं बचेंगे दोषी

By

Published : Oct 7, 2022, 9:00 PM IST

झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक (JMM meeting in ranchi) शुक्रवार को सोहराय भवन रांची में हुई. इस बैठक में झारखंड के हालात पर चर्चा हुई. जेएमएम मुखिया शिबू सोरेन ने भाजपा से परेशानी की बात उठाई. वहीं बैठक में झारखंड की कानून व्यवस्था भी चिंता के केंद्र में रही. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren statement on crime) ने भरोसा दिलाया कि दोषी नहीं बचेंगे.

CM Hemant Soren statement on crime in Dumka Lohardaga in  JMM Central Committee vistarit baithak
झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक

रांचीःराजधानीरांची के सोहराय भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक (JMM meeting in ranchi) शुक्रवार को संपन्न हो गई. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय चिंतन शिविर में सीएम हेमंत सोरेन ने जेएमएम नेताओं को टास्क दिया. इसी के साथ झारखंड में अपराध पर नेताओं को वस्तु स्थिति की जानकारी दी. जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren statement on crime) ने कहा कि दुमका लोहरदगा की घटनाओं पर हमारी नजर है, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी

जेएमएम केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक (JMM Central Committee Extended meeting ) में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य की जनता की समस्या को समझती है. इसी से आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत कर हैं. इसमें पहले चरण की कमियों से सीख लेते हुए जनता की समस्याओं का निपटारा उनके दरवाजे पर ही कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के हित के लिए वह लगातार प्रयास करते रहते हैं.

देखें पूरी खबर
बैठक में बोले गुरुजी, बीजेपी कर रही सरकार को परेशानः जेएमएम विस्तारित बैठक में जेएमएम की ओर से राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई. इसके बाद पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सभी कार्यसमिति सदस्यों को निर्देश दिया कि वह जनता में इस बात को लेकर जाएं कि कैसे एक निर्वाचित लोकप्रिय और जनसरोकार के लिए काम करने वाली सरकार को भाजपा और विपक्षी दल परेशान कर रहे हैं.

जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन ने सरकार के काम को जनता के बीच ले जाने का आह्वान कियाः 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति,ओबीसी को 27% आरक्षण, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम,ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे एक से बढ़कर एक कार्य और कोरोनाकाल के समय अपनी जनता की घर वापसी के लिए उठाए गए कदमों को भी जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया. वहीं पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने का भी आह्वान किया. बैठक के दौरान सरकार की योजनाओं से जुड़ा पफलेट कार्यसमिति सदस्यों को दिया गया.


आपराधिक घटनाओं पर हमारी नजरः हेमंत सोरेन

दुमका और लोहरदगा में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका,कोडरमा,बोकारो,लोहरदगा और अन्य जगहों पर जो घटनाएं घटी हैं, वह सब उनकी नजर में हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. विस्तारित बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष के साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी, लोकसभा सांसद विजय हंसदा, पार्टी के सभी विधायक, मंत्री, केंद्रीय समिति सदस्य, बिहार,पश्चिम बंगाल,असोम,छत्तीसगढ़ और ओडिशा के प्रतिनिधि शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details