झारखंड

jharkhand

नए साल पर नई यात्रा की तैयारी, खतियानी के बाद 'विकास यात्रा' पर निकलेंगे सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 16, 2022, 6:35 PM IST

झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी नए साल में नई यात्रा निकालनें की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के बाद 'विकास यात्रा' में शामिल होगें (CM Hemant Soren will Go On Vikas Yatra).

CM Hemant Soren Vikas Yatra
CM Hemant Soren Vikas Yatra

देखें वीडियो

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) पर हैं. यह यात्रा राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. इस यात्रा के बाद सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद 'विकास यात्रा' निकालने की तैयारी में है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल (CM Hemant Soren will Go On Vikas Yatra) होंगे.

यह भी पढ़ें:देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन

नए साल में नई यात्रा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा समाप्त होने के बाद नये वर्ष में विकास यात्रा की शुरुआत की जायेगी. मुख्यमंत्री के इस ताबड़तोड़ यात्रा को मिशन 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है. सत्तारूढ़ दल सीएम की यात्रा में उमड़ रही भीड़ को भुनाना चाहती है. यही वजह है कि सत्तारूढ़ दल इसे सफल बताते हुए उपलब्धि गिनाने में जुटी हैं.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया :राजद कोटे से मंत्री बने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता कहते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में जो 3 वर्षों में विकास कार्य हुए हैं, वह ऐतिहासिक है. जिसे बताने के लिए हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं और आगे भी जाते रहेंगे. मुख्यमंत्री के 'खतियानी जोहार यात्रा' और 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' की सराहना करते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इसके जरिए वैसे लोगों को पेंशन की सुविधा मिल गई, जो इसको लेने के लिए लंबे समय से कतार में खड़े थे.

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा: इसके अलावा सरकार की नीति के कारण छोटे-मोटे कार्यों के लिए अब जनता को सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. बल्कि अधिकारी उनके घर और गांव में जाते हैं. इन सारी बातों को जनता के बीच ले जाते रहेंगे. इधर झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने कहा है कि दो वर्ष कोरोना की वजह से विकास कार्य शिथिल रहा मगर पिछले एक वर्ष में जिस तरह से हेमंत सोरेन सरकार ने काम किए हैं. वह बेहतरीन रहा है. जिसे जनता तक ले जाने की जरूरत है.

बीजेपी का तंज:इधर मुख्यमंत्री के ताबड़तोड़ जिलों की यात्रा पर विपक्षी दल बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि जब काम हुए ही नहीं तो जनता को क्या बतलाने के लिए मुख्यमंत्री जिलों का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा है कि 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता के नाम पर खतियानी जोहार यात्रा निकालना धोखा नहीं तो और क्या है. जब राज्य में विकास कार्य हुए ही नहीं तो विकास यात्रा निकालने का औचित्य क्या है. यह महज जनता के आंख में धूल झोंकने का काम है. जिसे वर्तमान सरकार कर रही है. मगर जनता सब कुछ देख रही है और वक्त आने पर सबक सिखाने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details