झारखंड

jharkhand

Jharkhand News: 60-40 और 1932 पर सदन में खींचतान, बोले सीएम, हम सवालों में नहीं घिरने वाले, भाजपा विधायक पर हो कार्रवाई

By

Published : Mar 22, 2023, 1:23 PM IST

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. नियोजन नीति और 1932 को लेकर बुधवार को भी सदन में गहमागमी रही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह सबके सवालों का जवाब देंगे.

cm hemant soren
cm hemant soren

रांचीः बजट सत्र की कार्यवाही के समापन के एक दिन पहले तक नियोजन नीति और 1932 पर मुख्यमंत्री का जवाब नहीं आने के विरोध में भाजपा विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच सीएम ने भाजपा विधायकों से पूछा कि आप 60-40 के समर्थक हैं या 1932 के समर्थक. जवाब में भाजपा विधायकों ने कहा कि 1932 के. तब सीएम ने कहा कि मुंह में राम और बगल में छुरी. अगर 1932 के समर्थक हैं तो कोर्ट कचहरी क्यों करते हैं.

ये भी पढ़ेंःLive Updates of Budget Session: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 15वां दिन, विनियोग विधेयक पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी बारी आएगी तो जरूर बोलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ता पक्ष के लोगों ने ही लोकसभा को हाईजैक कर रखा है. यहां विपक्ष के लोग उसी चीज को दोहरा रहे हैं. इनके पास ना विषय है ना मुद्दा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को सदन में वीडियोग्राफी की गई है. इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. राम भक्त को कपड़े फाड़ कर सिद्ध करना पड़ रहा है. भगवान, ईश्वर, अल्लाह सबको देख रहा है.

इस दौरान विपक्ष की तरफ से शोर शराबा होता रहा. भाजपा विधायकों ने कहा कि 60-40 और 1932 पर जवाब दें. इसी दौरान अमर बाउरी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी आवाज ऐसी है जैसे लगता है कि रोते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनको लगता है कि सवालों से हम घिर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा. मैं हर सवाल का जवाब दूंगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि तपोवन मंदिर परिसर में सुंदरीकरण का काम नहीं हुआ था. जानकारी मिलते ही हमने पहल की और भाजपा विधायक सीपी सिंह के साथ जाकर उसका शिलान्यास किया. हमने यह काम कर दिया लेकिन कोई शोर शराबा नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details